वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जो चिट्ठी ओवल ऑफिस में छोड़ी है उसमें लिखी बातों का खुलासा नहीं किया जाएगा. ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वे उस पत्र में लिखी बातों की जानकारी मीडिया को नहीं देंगे. ट्प ने कहा, “मैं ओवल कार्यालय गया और देखा कि बराक ओबामा की छोड़ी हुइ बेहतरीन चिट्ठी वहां मौजूद है.


‘द हिल’ के अनुसार ट्रंप ने कहा है कि, “हम इस चिट्ठी को संभालकर रखेंगे और मीडिया को नहीं बताएंगे कि चिट्ठी में क्या लिखा है.” दरअसल अमेरिका में ये परंपरा रही है कि पूर्व राष्ट्रपति नए राष्ट्रपति के लिए एक चिट्ठी छोड़कर जाते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने ओबामा के लिए और बिल क्लिंटन ने बुश के लिए जो चिट्ठी छोड़ी थी उसे सार्वजनिक किया गया था.