वाशिंगटन: पिछले दिनों अमेरिका और ईरान के बीच चल रहा तनाव शांत हो गया. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि, अमेरिका ने ईरान में हो रहे प्रदर्शनों पर करीब से नजर बना रखी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा के हम प्रदर्शनकारियों के साथ हैं.
दरअसल आठ जनवरी को ईरान के मिसाईल हमले में यूक्रेन का नागरिक विमान क्रैश हो गया था और ईरान ने शनिवार को ये बात कबूल भी कर ली. वहीं इस गलती को लेकर ईरान के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. यूक्रेन विमान हादसे में करीब 176 लोगों की मौत हो गई थी.
वहीं इस मामले पर ट्रंप ने अंग्रेजी और फारसी में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, "ईरान के बहादुर, लंबे वक्त से पीड़ित लोगों के लिए राष्ट्रपति पद पर आने के बाद से ही मैं आपके साथ हूं और हमारा प्रशासन आपके साथ है." ट्विटर पर आगे उन्होंने लिखा, "शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर फिर जनसंहार नहीं हो सकता और न ही इंटरनेट बंद हो सकता है. पूरा विश्व देख रहा है. हम आपके प्रदर्शनों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और आपके साहस से प्रेरित हैं."
इस बीच ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया कि ईरान प्रशासन ने तेहरान में ब्रिटेन के राजदूत को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था. राजदूत रोब मकायर को ईरान में शासन के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हिरासत में लिया गया था. हालांकि राजदूत को एक घंटे के बाद रिहा कर दिया गया था.
राजदूत रोब मकायर को हिरासत में लिए जाने के बाद ब्रिटेन ने एक बयान में कहा, "बिना किसी आधार और व्याख्या के तेहरान में हमारे राजदूत को हिरासत में लिया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून का खुले तौर पर उल्लंघन है." वहीं अमेरिका के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि "दुर्घटनावश विमान को गिराना ईरान की खतरनाक भूल है."
ये भी पढ़ें
छोटी उम्र, बड़ा कारनामा: 17 साल के युवक ने की नए ग्रह की खोज, यह सूर्य के नजदीक और 15% बड़ा
ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत पर ISIS ने जताई खुशी, कहा- हमें फिर से उभरने का मौका मिलेगा