Donald Trump: मुश्किलों में घिरे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर तीसरे विश्व युद्ध को लेकर चेतावनी जारी की है. उन्होंने दावा किया है कि दुनिया को वर्ष 2024 के पहले ही तीसरा विश्व युद्ध झेलना पड़ सकता है. इसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल होने की आशंका है. अपनी भविष्यवाणी के दौरान ट्रंप ने मौजूदा बाइडेन प्रशासन पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया. 


76 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक मामले में आरोपित किए जाने के बाद अपने पहले सार्वजनिक भाषण में बाइडेन प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. बताते चलें कि ट्रंप पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन पर आपराधिक आरोप लगे हैं. 


इससे पहले भी ट्रंप तीसरे युद्ध को लेकर चेतावनी जारी कर चुके हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया था कि अगर वे राष्ट्रपति होते तो इस युद्ध को 24 घंटे के भीतर खत्म करा देते. मंगलवार को ट्रंप ने कहा कि यदि वह राष्ट्रपति होते तो ऐसी नौबत नहीं आती. लेकिन बाइडन प्रशासन में चीन से लेकर रूस और उत्तर कोरिया तक एक हो गए हैं और उन्होंने बेहद खतरनाक गठबंधन बना लिया है. यह स्थिति अमेरिका के लिए खतरे का संकेत है. 


परमाणु विश्व युद्ध दूर नहीं 


पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि बाइडेन प्रशासन के नेतृत्व में अमेरिका बर्बाद हुआ है. हम परमाणु विश्व युद्ध से बहुत दूर नहीं हैं. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि अनेक देश परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की खुली धमकी दे रहे हैं, जबकि उनके प्रशासन के दौरान किसी देश ने कभी इसका जिक्र भी नहीं किया था.


बाइडेन ने अर्थव्यवस्था तबाह कर दिया 


ट्रंप यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के इतिहास में सबसे ख़राब पांच राष्ट्रपतियों ने मिलकर इतना बर्बाद नहीं किया, जितना अकेले बाइडेन ने किया. हमारी अर्थव्यवस्था तबाह हो रही है. महंगाई बेकाबू है. उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं आपका राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन में लोगों की मौत नहीं हुई होती, वहां के शहर आज भी खूबसूरत होते.


ये भी पढ़ें: Afghanistan Taliban Rules: तालिबानी हुकूमत ने लगाईं पाबंदियां, UN ने कहा- अफगान महिला कर्मचारियों को काम से रोका जा रहा, ऐसे फरमान मंजूर नहीं