अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया. हालांकि ट्रंप अभी हार मानने को तैयार नहीं हैं. ट्रंप ने कहा है कि वो सोमवार से कानूनी लड़ाई और तेज करेंगे और तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक ईमानदारी से वोटों की गिनती पूरी नहीं हो जाती.


जिस वक्त प्रमुख मीडिया संस्थानों ने बाइडेन की जीत की खबर जारी की उस वक्त ट्रंप वर्जीनिया में गोल्फ खेल रहे थे. उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि जो बाइडेन विजेता के तौर पर झूठा प्रचार कर रहे हैं. इस काम में मीडिया के उनके कुछ साथी उन्हें मदद कर रहे हैं, आखिर ये सभी क्यों नहीं चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए. साफ बात है कि पूरे चुनाव नतीजे अब भी बहुत दूर हैं. जो बाइडेन को अभी तक किसी भी राज्य ने विजेता घोषित नहीं किया है.


कल से शुरू करेंगे कानूनी लड़ाई


ट्रंप ने आगे कहा, कई राज्यों में वोटों की दोबारा गिनती हो रही है या प्रस्तावित है. कई राज्यों के नतीजों को हम कानूनी चुनौतियां दे रहे हैं. पेंसिल्वेनिया में हमारे लीगल ऑब्जवर्स को मतगणना प्रक्रिया देखने की इजाजत नहीं दी गई. कानूनी मतों से ही तय होगा कौन बनेगा राष्ट्रपति, मीडिया से ये तय नहीं होगा. सोमवार से हम कानूनी लड़ाई शुरू कर देंगे जिससे ये साफ होगा कि असली विजेता ही राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे. अमेरिकी नागरिक हमेशा से साफ-सुथरा और ईमानदार चुनाव चाहते हैं. इसका मतलब हर कानूनी वोट को गिना जाए और गैरकानूनी को नहीं.


ट्रंप बोले-मैं चुप नहीं बैठूंगा


अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यही एक रास्ता है जिससे अमेरिकी लोकतंत्र और चुनाव में लोगों का भरोसा पैदा होगा. ये बहुत दुखद है कि बाइडेन चुनाव का मूल सिद्धांत ही नहीं समझ पा रहे हैं और उस हरेक वोट को गिनने की जिद कर रहे हैं भले ही वो गैरकानूनी क्यों न हो. आखिर बाइडेन क्या छुपाना चाहते हैं ? मैं तब तक चुप नहीं बैठूंगा जब तक पूरी ईमानदारी से वोटों की गिनती नहीं हो जाती. यही अमेरिका की जनता चाहती है, यही अमेरिका का लोकतंत्र चाहता है.


US Election: आखिर कहां चूक गए डोनाल्ड ट्रंप, कैसे मिली जो बाइडेन को जीत


अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे जो बाइडेन, ट्रंप को हराकर हासिल किया बहुमत