अमेरिका में जन्मे बच्चों को मिलने वाली नागरिकता खत्म करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप
बुधवार को वाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि नेचुरल नागरिकता बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह स्पष्ट है कि बर्थराइट सिटीजनशिप में बदलाव लाने के लिए संविधान में बदलाव करने की जरूरत नहीं है. इस नियम को खत्म करने की जरूरत है.
न्यूयॉर्क: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक और नया बदलाव अमेरिकी कानून में करने जा रहे हैं. ट्रंप अमेरिका में बर्थराइट सिटीजनशिप में बदलाव करने जा रहे हैं. इस कानून के तहत अमेरिका में जन्म लेने वाले बच्चों को नेचुरली वहां की नागरिकता दी जाती है. ट्रंप ने कहा कि इस कानून में बदलाव के लिए कोई संविधान संशोधन की जरूरत नहीं है और यह सिर्फ एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पास करने से ही हो जाएगा. अमेरिका में मंगलवार को मिडटर्म इलेक्शन होने वाला है और इससे पहले यह प्रवासी लोगों के प्रति ट्रंप का सबसे कड़ा रुख है.
बुधवार को वाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि नेचुरल नागरिकता बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह स्पष्ट है कि बर्थराइट सिटीजनशिप में बदलाव लाने के लिए संविधान में बदलाव करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस नियम को खत्म करने की जरूरत है. हालांकि, ट्रंप ने कहा कि उनकी पहली पसंद यह है कि यह बदलाव संसद के सहारे लाया जाया, क्योंकि यह परमानेंट सॉल्यूशन होगा.
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस कानून को सरकारी ऑर्डर पास करके भी खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि नेचुरल सिटीजनशिप के मुद्दे पर हालांकि अंतिम निर्णय सुप्रीम कोर्ट को करना है. राष्ट्रपति ट्रंप सिटीजनशिप के वर्तमान कानून को बेतुका बताया है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा परिवार जो कभी अमेरिका में रहा नहीं वो एक बार यहां आता है और उनके बच्चे को यहां की नागरिकता मिल जाती है. हालांकि, अमेरिकी कांग्रेस के नेता इस कदम के लिए ट्रंप की आलोचना कर रहे हैं.
वहां के एक सिनेटर का कहना है कि अमेरिका के 14वें संविधान संशोधन में इस कानून को मान्यता मिली हुई है और इसे राष्ट्रपति के द्वारा नहीं खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ट्रंप इस बात को समझ नहीं रहे हैं और प्रवासी लोगों के प्रति भावनाओं का बेजा इस्तेमाल करने के लिए संविधान संशोधन की बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
MeToo: यौन आरोपों पर गूगल कर्मचारियों ने दुनियाभर के दफ्तरों में किया वाकआउट दिल्ली का घुटता दम: नासा ने जारी की जलते उत्तर भारत की तस्वीर, आग की घटनाओं में 300% का इजाफा