नई दिल्ली: डॉनल्ड ट्रंप ने आज अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. भारतीय समय के मुताबिक रात 10 बजे ट्रंप को चीफ जस्टिस ने शपथ दिलाई. बराक ओबामा-मिशेल ओबामा, हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, राष्ट्रपति बुश और जिमी कार्टर भी समारोह में शामिल हुए.


राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि 20 जनवरी 2017 को लोग याद रखेंगे, आज जनता शासक बनी है. ये मेरी सत्ता नहीं जनता की सत्ता है.


ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि आज से सिर्फ अमेरिका फर्स्ट की नीति चलेगी. उन्होंने कहा, 'ये आपका जश्न है, अमेरिका आपका देश है. आज से देश जनता चलाएगी, हम मिलकर अमेरिका को महान बनाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि कट्टर इस्लाम को दुनिया से मिटा देंगे.


ट्रंप ने कहा, 'अमेरिकी लोग सुरक्षा और रोजगार चाहते हैं, हमें गरीबी और बेरोजगारी को हटाना है. हमने दुनिया पर खर्च किया लेकिन खुद को भूल गए.'


ट्रंप ने अपने भाषण में आगे कहा, 'राजनेता सिर्फ बातें करते हैं, काम नहीं करते. बातों का समय निकल गया अब एक्शन का समय है. हम सिर्फ दो नियम फॉलो करेंगे- 'बाय अमेरिका, हायर अमेरिका.'


उन्होंने अपने भाषण में बराक ओबामा, मिशेल ओबामा और चीफ जस्टिस का शुक्रिया अदा किया.


आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को ट्वीट कर बधाई दी है. मोदी ने कहा राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर काम करेंगे और भारत-अमेरिकी रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.





 



यहां देखें ट्रंप का भाषण-