वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 28 फरवरी को कांग्रेस के एक ज्वाइंट सेशन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया. सदन के स्पीकर पॉल रेयान ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 28 फरवरी को कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं. यह देश के लोगों और उनके प्रतिनिधियों के लिए एक मौका होगा जब उन्हें हमारे राष्ट्रपति की सोच और हमारे साझे एजेंडे के बारे में सीधे उनसे सुनने को मिलेगा.’’

व्हाइट हाउस और कांग्रेस के दोनों सदनों पर अब रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं का नियंत्रण है. रेयान ने यह औपचारिक आमंत्रण एक परंपरा के तहत दिया है जो किसी नए राष्ट्रपति को कार्यभार संभालने के कुछ सप्ताह बाद कांग्रेस को संबोधित करने का अवसर देती है.