वाशिंगटन: 22 अक्टूबर (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकियों से कहा कि वह आशावाद और अवसर प्रदान करेंगे जबकि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन "निराशावाद, गरीबी और पतन लेकर आयेंगे.


राष्ट्रपति चुनाव के अब 15 दिन से भी कम समय रह रह गए हैं. मतदान तीन नवंबर को होना है. ट्रंप ने इस चुनाव को "बाइडेन के 47 साल के काम बनाम अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में उनके 47 महीनों के काम" के रूप में वर्णित किया.


अगला वर्ष हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़ा आर्थिक वर्ष होगा- ट्रंप


उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 47 वर्षों से, जो बाइडेन आपकी नौकरी को बाहर भेज रहे हैं, आपकी सीमाओं को खोल रहे हैं.’’ ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना के गैस्टोनिया शहर में अपने हजारों समर्थकों से कहा, ‘‘मैं आशावाद, अवसर और आशा प्रदान करूंगा. बाइडेन निराशावाद, गरीबी और पतन लाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सामान्य जीवन पूरी तरह से फिर से शुरू होगा और अगला वर्ष हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़ा आर्थिक वर्ष होगा. यह वह जगह है जहां हम नेतृत्व कर रहे हैं. यह चुनाव ट्रंप की सुपर रिकवरी या बाइडेन के गहरी अवसाद के बीच एक विकल्प है.


बाइडेन थेरेपी में देरी करेंगे, टीके के काम को टालेंगे- ट्रंप


गौरतलब है कि विपक्ष ट्रंप पर महामारी का प्रबंधन ठीक से नहीं करने पाने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव ट्रंप के बूम या बाइडेन के लॉकडाउन के बीच है. वह आपको बंद करना चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा, "बाइडेन थेरेपी में देरी करेंगे, टीके के काम को टालेंगे, महामारी को बढ़ावा देंगे, आपके स्कूलों को बंद करेंगे और हमारे देश को बंद कर देंगे और वह यही सब करेंगे.’’


यह भी पढ़ें.


3 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज आखिरी डिबेट- ट्रंप और बिडेन होंगे आमने-सामने


Coronavirus को 'फर्जी' बतानेवाले यूक्रेन के फिटनेस इन्फलुएंसर की गई जान, मौत से पहले माना जानलेवा है वायरस