कनाडा को भारत के नजदीक ले आई ट्रंप की टैरिफ धमकी! खालिस्तान के मुद्दे पर हुआ था तनाव
अमेरिका की नई ट्रेड पॉलिसी ने भारत और कनाडा को मजबूर किया है कि वे अपने मतभेद भुलाकर आर्थिक सहयोग बढ़ाएं, ताकि अमेरिकी व्यापार निर्भरता से होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सके.

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने की घोषणा के बाद से पूरी दुनिया में हलचल पैदा हो गई है. कई देशों ने इसकी खिलाफत की है लेकिन ट्रंप अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. इस बीच खालिस्तान के मुद्दे पर खराब हुए भारत और कनाडा के रिश्ते इस मामले को लेकर सुधर सकते हैं. दोनों देश अपने संबंध सुधारने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.
दरअसल, 2 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होने वाले इस टैरिफ से भारत और कनाडा दोनों देशों को आर्थिक झटके लग सकते हैं. इसके चलते दोनों देशों ने व्यापारिक सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है ताकि अमेरिकी व्यापार निर्भरता से होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सके.
भारत-कनाडा के राजनयिक संबंधों में बदलाव
2023 में भारत-कनाडा संबंधों में खटास आई थी जब पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था. इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था. अब, नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के सत्ता में आने के बाद कनाडा भारत से रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहा है.
अमेरिकी टैरिफ से मिलकर निपटने की योजना
ट्रंप के नए टैरिफ से भारत और कनाडा दोनों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और कनाडा अपने मतभेदों को भुलाकर अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को कम करने की रणनीति बना रहे हैं. कनाडाई अधिकारियों के अनुसार, भारत के साथ बेहतर व्यापारिक संबंध कनाडा के लिए प्राथमिकता है.
चुनावी हस्तक्षेप के आरोप से फिर बढ़ सकता है तनाव
हालांकि, भारत और कनाडा के संबंध सुधारने की कोशिशों के बीच कनाडा ने एक नया विवादित बयान दिया है. कनाडा के एक खुफिया अधिकारी ने दावा किया है कि भारत कनाडा के चुनावों में हस्तक्षेप कर सकता है. इस बयान से दोनों देशों के बीच फिर से तनाव बढ़ सकता है.
क्या भारत-कनाडा साझेदारी सफल होगी?
ट्रंप की नीतियों से प्रभावित होकर भारत और कनाडा के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत हो सकते हैं, लेकिन खालिस्तानी मुद्दे और राजनीतिक आरोपों के चलते यह दोस्ती कितनी लंबी चलेगी, यह देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें: Donald Trump: भारत से सीख रहा अमेरिका, ट्रंप ने चुनाव सुधार को लेकर आदेश साइन करते हुए इंडिया का किया जिक्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
