वॉशिंगटन: अमेरिका के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अभी वोटों की गिनती जारी है. लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ट्वीट वोटों की गिनती में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. ट्रंप लगातार वोटों की गिनती कुछ राज्यों में रोकने की मांग कर रहे हैं. ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, 'इलेक्शन डे के बाद पड़े किसी भी वोट को नहीं गिनना चाहिए.' सबसे ताजा ट्वीट में ट्रंप ने लिखा, 'बंद करो फ्रॉड.' वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा है कि हर वोट की गिनती होनी चाहिए.


एक दूसरे ट्वीट में ट्रंप ने लिखा, "बाइडेन के दावे वाले सभी राज्यों में हम वोटर फ्रॉड और स्टेट इलेक्शन फ्रॉड के लिए कानूनी चुनौती देंगे. बहुत सारे सबूत हैं- मीडिया देखते रहें. हम ही जीतेंगे. अमेरिका फर्स्ट." लेकिन ट्विटर ने ट्रंप के इस ट्वीट को छिपा दिया है. अब इस ट्वीट को कोई भी लाइक या रिट्वीट नहीं कर सकता है. इससे पहले भी ट्विटर चुनाव में धांधली के आरोप वाले ट्रंप के कई ट्वीट छिपा चुका है.





ट्रंप की टीम ने जॉर्जिया, मिशिगन और पेन्सिलवेनिया में मुकदमे दर्ज कराए हैं और विस्कॉन्सिन में वोटों की फिर गिनती किए जाने की मांग की है. उन्होंने ट्विटर पर कई महत्वपूर्ण राज्यों में जीत का दावा किया. वहीं, अभी पेन्सिलवेनिया में सैकड़ों हजारों वोटों की गिनती की जानी है. दोनों के बीच अन्य करीबी मुकाबले में ट्रंप ने फ्लोरिडा, टेक्सास और ओहायो में जीत दर्ज की जबकि बाइडेन ने न्यू हैम्पशायर और मिनेसोटा में जीत हासिल की है.


अमेरिका में वोटों की गिनती जारी, बाइडेन जीत के करीब
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुए दो दिन हो गए. चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोट के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राह को मुश्किल बना दिया है.


अमेरिकी मीडिया के नवीनतम अनुमानों के अनुसार, पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति बाइडेन 253 वोट और ट्रंप को 214 मत अब तक मिले हैं. वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी ट्रंप कुछ राज्यों में बाइडेन की जीत को कानूनी तौर पर चुनौती देने पर विचार कर रहे हैं.


ट्रंप को 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. मौजूदा राष्ट्रपति की राह हालांकि काफी कठिन है क्योंकि ट्रंप को 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए चार शेष बचे ‘बैटलग्राउंड’ राज्यों पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया और नेवाडा में जीत हासिल करनी होगी. 'स्टेट ब्रैड रैफेनस्पेर्जर्स' के कार्यालय ने सीएनएन को बताया कि जॉर्जिया में 16 इलेक्टोरल वोट हैं. यहां कुल वोटों की संख्या करीब 90,735 है. ‘बैटलग्राउंड’ उन राज्यों को कहा जाता है, जहां रुझान स्पष्ट नहीं होता.


ये भी पढ़ें-
US Election 2020: बाइडेन अगर जीते तो पलट देंगे ट्रंप के ये फैसले, अमेरिका समेत पूरी दुनिया पर होगा इसका असर


US Election 2020: बाइडेन बहुमत के करीब लेकिन अब भी वापसी कर सकते हैं ट्रंप, जानें कैसे