Airport News: न्यू यॉर्क के एक एयरपोर्ट पर बंदूक तस्करी के आरोप में रोड आइलैंड के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एयरपोर्ट सिक्योरिटी की मानें तो युवक पीनट बटर के जार में बन्दूक के हिस्सों को लेकर यात्रा कर रहा था. 


एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार आरोपी युवक अपने सामान में पीनट बटर के दो जार छिपाए हुए था. जिसके भीतर उसने सेमी ऑटोमेटिक हैंडगन के हिस्सों को रखे हुआ था. इसे जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने ढूंढ निकाला. इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. 


एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी ने क्या कहा 


एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों की मानें तो यह मामला 22 दिसंबर का है. जब एक यात्री का बैग एक्स-रे मशीन में जाते ही अलार्म बजने लगा. इसके बाद जांच करने पर बैग से दो पीनट बटर के जार मिले. इसमें पाया गया कि जार के अंदर बंदूक़ के हिस्सों को छिपाया गया है.


एयरपोर्ट के सुरक्षा निदेशक जॉन एस्सिग ने कहा कि बंदूक के हिस्सों को मूंगफली के मक्खन के दो चिकने मलाईदार जार में छुपाया गया था, लेकिन जिस तरह से आदमी अपनी बंदूक की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था, उसमें उसे सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी अपनी नौकरी सतर्कता के साथ करते हैं. खासकर के छुट्टियों के सीजन मौसम ने हम और अलर्ट मोड पर रहते हैं. 


एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, पोर्ट अथॉरिटी पुलिस ने हैंडगन के हिस्सों को जब्त कर लिया और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि फ्लाइट से फायरआर्म ले जाने वाले यात्रियों के पास उचित परमिट होना चाहिए, इसके साथ ही उन्हें अपने हथियारों की घोषणा करनी चाहिए और उन्हें टीएसए दिशानिर्देशों के अनुसार पैक करना चाहिए. हवाई जहाज़ पर अघोषित हथियार लाने की कोशिश करने पर नागरिक दंड 15,000 डॉलर तक हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान के हैलीपैड के पास बम शैल मिला, बम निरोधक दस्ता मौके पर