Pakistan: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की चर्चा हाल के दिनों में दुनिया भर में है. टीटीपी पाकिस्तानी सेना के लिए सिर दर्द बन गया है. इस आतंकी संगठन ने आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में तबाही मचा रखी है. टीटीपी पाकिस्तान का हाल अफगानिस्तान जैसा करने पर उतारू हो गया है. इसी बीच इस आतंकी संगठन ने कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी सेना का मजाक बनाया है.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट बताए जाने के पाकिस्तानी सेना के आरोप को खारिज कर दिया. साथ ही पाकिस्तान की सेना पर सवाल उठाया है. आतंकी संगठन ने कहा है कि पाकिस्तान की सेना कश्मीर को आजाद कराने का दावा करती है लेकिन अब तक एक भी इंच हासिल नहीं कर सकी है. टीटीपी के प्रोपेगैंडा विंग उमर मीडिया ने मुनीर की सेना की क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पाकिस्तानी सेना भारत से कश्मीर की एक इंच जमीन भी आजाद नहीं करा सकी.
आर्थिक और राजनीतिक संकट के लिए सेना को बताया जिम्मेदार
आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए टीटीपी ने सेना को जिम्मेदार बताया है. आतंकी संगठन का कहना है कि पाकिस्तान की सेना अपने ही लोगों का दमन करना जानती है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में इस आतंकी संगठन ने पाकिस्तान में खूब आतंक मचाया है. टीटीपी अशांत बलूचिस्तान प्रांत समेत पाकिस्तान के अन्य इलाकों में कई हमले कर रहा है.
बताते चले कि हाल ही में पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में भीषण ब्लास्ट हुआ था जिसमें 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी मारे गए थे. जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने तालिबान से गुहार लगाई कि वह टीटीपी के खिलाफ कार्रवाई करे लेकिन तालिबान ने एक ना सुनी.
तहरीक-ए-तालिबान क्या है
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, जिसे TTP भी कहा जाता है वो पाकिस्तान में अपनी ही सरकार के खिलाफ लड़ने वाला सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन है. हाल फ़िलहाल में इस संगठन ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है.