TTP Warning: पाकिस्तान की सेना और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) आतंकियों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. माहौल इतना बिगड़ चुका है कि अब जंग जैसे हालात दिखने लगे हैं. अब इसी कड़ी में पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्ला ने ऐलान किया है कि अगर तालिबान ने टीटीपी आतंकियों का खात्मा नहीं किया तो पाकिस्तानी सेना अफगानिस्तान में घुसकर हमला करेगी.
गृहमंत्री राणा सनाउल्ला के इस चेतावनी के बाद तालिबान ने भी पाकिस्तान पर पलटवार किया. इस्लामिक समूह तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए तैयार है.
अमेरिका को खुश करने के लिए जंग का एलान किया गया
अब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने एक और बयान जारी किया है. TTP का कहना है कि पाकिस्तान पीपल्स पार्टी और नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन ने अमेरिका को खुश करने के लिए हमारे खिलाफ जंग का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि वे इन दोनों ही दलों के नेताओं को अपने हमलों में निशाना बनाएंगे. अपनी चेतावनी के दौरान TTP ने कहा है कि सेना टीटीपी के खिलाफ लड़ाई से दूर रहें. यही नहीं उसने धार्मिक गुटों से भी अपील की है कि वे टीटीपी के खिलाफ चलने वाली सैन्य गतिविधियों से दूर रहें.
इस बीच पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि उन्होंने अफगानिस्तान को एक सख्त संदेश भेजा है, जिसमें कहा है कि पाकिस्तान की सुरक्षा उनके लिए लक्ष्मण रेखा है. उन्होंने आगे कहा है कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी मुल्कों के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है.
तहरीक-ए-तालिबान क्या है
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, जिसे TTP भी कहा जाता है वो पाकिस्तान में अपनी ही सरकार के खिलाफ लड़ने वाला सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर टीटीपी के कई हजार लड़ाकें मौजूद हैं, जो पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ 'युद्ध' छेड़े हुए हैं.
मंत्री सनाउल्लाह की चेतावनी का उड़ाया मजाक
पाकिस्तान के गृह मंत्री सनाउल्लाह की चेतावनी के बाद तालिबान ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए 1971 की तस्वीर ट्ववीट किया है जब अमीर अब्दुल्ला खां नियाजी ने भारत के सामने सरेंडर किया था.