नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के लिए पहली भारतीय मूल की महिला उम्मीदवार तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया है. वहीं 22 सितंबर को ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होने में सक्षम नहीं होने पर उन्होंने माफी भी मांगी है. संयुक्त राज्य अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य गबार्ड ने स्पष्ट किया कि वह अपने निर्धारित प्रेसिडेंशियल कैंपेन से संबंधित पूर्व प्रतिबद्धताओं की वजह से कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाएंगी.


तुलसी गबार्ड ने एक वीडियो संदेश में कहा, "नमस्ते! मैं प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की यात्रा पर उनका हार्दिक स्वागत करना चाहती हूं. मुझे खेद है कि मैं पहले से निर्धारित राष्ट्रपति चुनाव प्रचार कार्यक्रमों के कारण वहां शामिल नहीं हो पाऊंगी.'' उन्होंने कहा, ''मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि हमारे देश से बहुत सारे भारतीय अमेरिकियों के साथ-साथ कांग्रेस के सहयोगी भी वहां आ रहे हैं.''


भारत को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक के रूप में बताते हुए, उन्होंने कहा, "भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक है. अगर हम दुनिया को प्रभावित करने वाले जलवायु परिवर्तन से निपटने, परमाणु युद्ध और परमाणु प्रसार को रोकने और हमारे लोगों की आर्थिक भलाई में सुधार लाने जैसे मुद्दों को संबोधित करते हैं तो साथ मिलकर काम करें."


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देर रात करीब एक हफ्ते के अमेरिका दौरे पर रवाना होंगे. लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सत्ता में लौटे पीएम मोदी की दूसरी पारी में यह पहली अमेरिका यात्रा है. प्रधानमंत्री के तौर पर इस सबसे लंबे अमेरिका प्रवास में मोदी जहां वैश्विक नेता के बदले अवतार में नजर आएंगे. वहीं दुनिया के एजेंडा का रुख तय करने वाले नए भारत की दमदार आवाज को भी रखते दिखाई देंगे.


तीन दिन में दो बार मिलेंगे मोदी-ट्रंप


अमेरिका में मोदी की मौजूदगी के नए दबदबे का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनसे महज तीन दिनों में दो बार मुलाकात करेंगे. मोदी और ट्रंप जहां 22 सितंबर को भारतीय-अमेरिकी समुदाय द्वारा आयोजित 'हाउडी मोदी' के मंच पर एक साथ नजर आएंगे. वहीं 24 सितंबर को राष्ट्रपति ट्रंप भारतीय प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे. तीन महीनों के दौरान यह चौथा मौका होगा जब दोनों नेता मिल रहे होंगे.


यह भी पढ़ें-


Watch: सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने दुर्गा पूजा से पहले किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल