Boat Sinks Off Tunisia: उत्तरी अफ्रीका के देश ट्यूनीशिया (Tunisia) के समुद्र में एक बड़ी नौका डूब गई है. उस नौका में 37 लोग सवार थे. हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग लापता हो गए. उनके डूबने के बाद घंटों तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कइयों का पता नहीं चला. ऐसे में बाकी लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.


बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब इंजन-चालित बड़े आकार की नौका शरणार्थियों को लेकर इटली जा रही थी. उसी दौरान वह ट्यूनीशिया के पास भूमध्य सागर में डूब गई. शनिवार को हुए इस हादसे के बाद कोस्टगार्ड्स ने बचाव-कार्य शुरू किया. 17 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन 20 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.


सफैक्स समुद्र तट के किनारे की घटना


यूरोपियन मीडिया के हवाले से जानकारी मिली है कि 8 अप्रैल एक नौका डूबने के बाद समुद्र तट से चार शव बरामद किए गए थे. स्फैक्स शहर में एक अधिकारी ने बताया कि घटना ट्यूनीशिया के सफैक्स तट के किनारे हुई. वहां के जज फाउजी मसमौसदी ने बताया कि रेस्क्यू किए गए 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि 20 लोग अभी लापता हैं, जबकि 17 को बचा लिया गया.


लगातार हो रहे हादसे, अब-तक बहुत से लोग मारे गए


इससे पहले मार्च के आखिरी हफ्ते में भी प्रवासियों से भरी बोट हादसे का शिकार हो गई थी. उस हादसे में कम से कम 19 लोगों की जान चली गई. उसी महीने 23 मार्च को भी ट्यूनीशिया के दक्षिण-पूर्वी तट के पास कई अफ्रीकी प्रवासी नौकाएं डूबी थीं. उन हादसों में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग लापता हो गए.


कहां पर है ट्यूनीशिया?
ट्यूनीशिया उत्तरी अफ़्रीक़ा महाद्वीप का देश है, जिसे अरब मुल्कों में गिना जाता है. अरबी भाषा में इसे अल्जम्हूरीयाह अत्तूनिसीयाह (الجمهرية التونسية) या तूनिस कहते हैं. यह भूमध्यसागर के किनारे स्थित है, इसके पूर्व में लीबिया और पश्चिम मे अल्जीरिया देश हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान सहारा इस देश का भी हिस्सा है. इस देश की 45% ज़मीन सहारा रेगिस्तान में आती है और बाक़ी तटीय जमीन खेती के लिए इस्तमाल की जाती है.


यह भी पढ़ें: चक्रवात ने अफ्रीकी देशों में मचाई तबाही, मलावी में बाढ़-भूस्‍खलन से गईं सैकड़ों जानें, लाखों लोग बेघर