Tunisian President: ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति रहस्यमयी तरीके से हुए 'लापता'
Tunisian President: ट्यूनीशियाई प्रेसीडेंसी कैस सैयद की अनुपस्थिति ने हलचल का महौल पैदा कर दिया है. विश्लेषकों ने कहा यह एक चिंता की बात है.
Tunisian President Absence: ट्यूनीशिया (Tunisia) के राष्ट्रपति कैस सैयद (Kais Saied) पिछले दो हफ्ते से किसी सार्वजनिक स्थल पर नहीं दिखे हैं. उनकी अनुपस्थिति से देश में उनके स्वास्थ्य और उत्तराधिकार के बारे में सवाल उठाए जाने लगे है. 65 साल के ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति 22 मार्च से 3 अप्रैल के बीच किसी भी सार्वजनिक जगह पर नहीं दिखे.
मीडिया आउटलेट्स एक्टिविस्ट्स और ट्यूनीशिया के विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति के अचानक से गायब हो जाने के बाद से सवाल उठ रहे हैं. हालांकि सवाल उठाए जाने के बाद वह एक वीडियो में नजर आए.
क्या राष्ट्रपति सैयद की हेल्थ ठीक है?
ट्यूनीशियाई प्रेसीडेंसी के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में राष्ट्रपति सैयद को प्रधानमंत्री नजला बौडेन को एक मोनोलॉग देते हुए देखा गया. इस वीडियो में उन्होंने अपने हेल्थ के बारे में जुड़ी अफवाहों को दूर किया, जिसमें हार्ट स्ट्रोक की बात भी शामिल थी. उन्होंने कहा कि उनके हेल्थ को लेकर अफवाहें पागलपन के स्तर तक पहुंच गई थीं, इससे पहले हमने ट्यूनीशिया में ऐसा कभी होते नहीं देखा.
उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अफवाह फैला कर संकट पैदा करना चाहते हैं. वो हमारी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं. हालांकि, वीडियो में दिखने के बाद भी अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि वो रह कहां रहे हैं.
अस्थायी अनुपस्थिति का उल्लेख किया
ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद ने 11 मिनट के वीडियो में बार-बार अपने गायब होने का जिक्र किया लेकिन यह नहीं बताया कि इसका कारण क्या था. राष्ट्रपति कैस सैयद ने अपनी अनुपस्थिति को तवज्जो नहीं दी, इस पर विश्लेषकों का कहना है कि यह चिंता का कारण है.
उत्तरी अफ्रीका और साहेल कार्यक्रम के वरिष्ठ साथी और निदेशक इंतिसार फकीर ने कहा कि उनके पास सारी शक्ति है. उनका ठिकाना और स्वास्थ्य की स्थिति उन लोगों के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है, जो उनका समर्थन करते हैं, जो उनका विरोध करते हैं.
ये भी पढ़ें:
Africa: ट्यूनीशिया में भूमध्य सागर को पार कर इटली जा रही बोट डूबी, 19 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत