तुर्की की विस्फोटक फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, 12 लोगों की मौत, 4 घायल
Blast in Turkey : तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरलिकया ने जानकारी दी है कि तुर्की के उत्तर-पश्चिमी इलाके में एक विस्फोटक फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
Explosive Factory Blast in Turkey : रॉयटर्स के मुताबिक, तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरलिकया ने बताया, ‘तुर्की के उत्तर-पश्चिमी इलाके में मंगलवार (24 दिसंबर) को एक विस्फोटक फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में करीब 12 लोग मारे गए है और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मामले में जांच शुरू कर दी गई है.’
CNN तुर्क ने विस्फोट के समय फैक्ट्री से निकलती आग और धुएं के गुब्बार उठती हुई तस्वीरों को शेयर किया है. वहीं, एक वीडियो में विस्फोट के बाद फैक्ट्री का ध्वस्त होने के बाद उसके ढांचे को बिखरा हुआ दिखा.
तुर्की के बालिकेसिर प्रांत कवाकली गांव में हुआ विस्फोट
तुर्की के राज्य संचालित अनादोलू एजेंसी के मुताबिक, ये विस्फोट उत्तर-पश्चिम तुर्की के बालिकेसिर प्रांत के कवाकली गांव में स्थित एक मिलिट्री विस्फोटक फैक्ट्री में मंगलवार (23 दिसंबर) की सुबह में हुआ. सीएनएन तुर्क ने स्थानीय गवर्नर के हवाले से कहा कि इस घटना में किसी साजिश का संदेह नहीं है.
Explosion at armament factory in Turkey kills at least 12 people
— T_CAS videos (@tecas2000) December 24, 2024
An explosion at a military factory in northwestern Turkey killed at least 12 people and injured four on Tuesday morning. The blast occurred in the capsule production unit of the factory in Balikesir province,… pic.twitter.com/2g5hxMTYpo
विस्फोट के बाद भेजे गए स्वास्थ्य और सुरक्षा कर्मी
तुर्की की सरकारी संचार निदेशालय ने बताया कि फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट के बाद आग बुझाने के लिए दमकल के कई दलों के साथ सुरक्षा कर्मियों को घटनास्थल भेजा गया. वहीं, मामले में जांच भी शुरू की गई है.
सीएनएन तुर्क की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने विस्फोट के समय फैक्ट्री बिल्डिंग में कितने लोग थे, इसकी पुष्टि के लिए जांच करना शुरू कर दिया है.
तुर्की के राष्ट्रपति ने जताई संवेदना
तुर्की में विस्फोटक फैक्ट्री में धमाके के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यिप एर्दोगन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा " मैं हमारे 12 भाइयों की मृत्यु से गहरे दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं बालिकेसिर और देशवासियों के साथ है."
उन्होंने आगे कहा, "मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह मेरे मृत भाइयों की आत्मा को शांति मिले. मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
वहीं, तुर्की के न्याय मंत्री यिलमाज तुंच ने एक्स पर कहा, ‘फैक्ट्री में विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए एक विशेषज्ञों की कमिटी गठित की गई है. जिसमें केमिकल, मेकेनिकल, ऑक्यूपेशनल सेफ्टी और जियोफिजिकल इंजीनियर को शामिल किया गया है.’
यह भी पढे़ंः तुर्की में अस्पताल की बिल्डिंग से टकराया एंबुलेंस हेलीकॉप्टर, हादसे में पायलट समेत 4 लोगों की मौत