Turkey UFO Cloud: क्या तुर्की के आसमान से जासूसी कर रहे हैं एलियन, देखें वीडियो में
Turkey UFO Cloud: हालांकि ऐसे बादल के फॉरमेशन पर तुर्की के स्टेट वेदर साइंस सर्विसेज ने बताया कि यह एक दुर्लभ घटना है, जो लेंटिकुलर क्लाउड के नाम से जाना जाता है.
Turkey UFO Cloud: तुर्की के बुर्सा शहर में रहने वाले गुरुवार (19 जनवरी) की शाम चौंक गए. उन्हें शाम के वक्त आसमान में बहुत ही अजीबो-गरीब बादल बने दिखे. इसकी वीडियों भी सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल भी रही है. सोशम मीडिया यूजर इसे एलियन के यूएफओ की तरह बता रहे हैं. इसकी वीडियों चलती गाड़ी से रिकॉर्ड की गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बड़ा गोल आकार का बादल आसमान में दिख रहा है.
ये सूरज ढलने के वक्त देखा जा रहा है. गोल आकार के बादल के अलावा कोई भी दूसरा बादल नहीं दिख रहा था. विदेशी मीडिया अखबार के एक रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह का क्लाउड को लेंटिकुलर बादल कहते है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस बादल के बीच में एक छेद भी बना हुआ है. एक ट्विटर यूजर ने बादल को लेकर लिखा की सुबह-सुबह तुर्की में अनोखा बादल देखने को मिला है. क्या इसके अंदर UFO है और एलियन हमारी निगरानी कर रहे हैं?'
10 लाख लोगों ने देखा
गोल आकार के बादल वाले वीडियो को अब तक 10 लाख लोगों ने देखा है. हालांकि इसे शुक्रवार (20 जनवरी) को ही ट्विटर पर शेयर किया गया था. एक यूजर ने वीडियो के कैप्शन पर लिखा कि तुर्की के बुर्सा शहर के आसमान में अद्भुत बादल देखा है. इस पर हजारों ट्विटर यूजर ने बादल की तुलना UFO से कर डाली. एक यूजर ने लिखा कि मैं UFO को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.
Turkey's Bursa region witnessed an incredible cloud formation… pic.twitter.com/wOWnRTETHp
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) January 20, 2023
लेंटिकुलर क्लाउड के नाम से जाना जाता है
हालांकि ऐसे बादल के फॉरमेशन पर तुर्की के स्टेट वेदर साइंस सर्विसेज ने बताया कि यह एक दुर्लभ घटना है, जो लेंटिकुलर क्लाउड के नाम से जाना जाता है. लेंटिकुलर क्लाउड को उनके UFO जैसे सेप के लिए जाना जाता है. यह जमीन से 2000 से 5000 मीटर की ऊंचाई पर बनते हैं. फॉक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे बादल तभी ही बनते हैं, जब आसमान में हवा शांत और उमस भरी हो. ऐसे बादल अक्सर सर्दियों में ही दिखते हैं.