Viral Video Turkey: तुर्किए सीरिया को भीषण भूकंप ने दहला कर रख दिया. भूकंप को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें होने लगी हैं. एक्सपर्ट भूकंप के बारे में अलग अलग अनुमान लगा रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रहा है. जिसमें नीला आसमान दिखाई दे रहा है. इसे सोशल मीडिया यूजर्स भूकंप से जोड़ रहे हैं. कुछ लोग कह रहे कि फिर से भूकंप आ सकता है, ये लाइट इस बात की संकेत है. 


दरअसल, कहा जा रहा है कि भूकंप आने से पहले तुर्किए और सीरिया में आसमान नीला पड़ गया था. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में नीले रंग का लाइट चमक रहा है. जो लोगों के लिए अभी तक रहस्य बना हुआ है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार, दावा किया जा रहा है कि भूकंप से पहले और भूकंप के दौरान आसमान नीला पड़ जाता है.  अब लोग आसमान का नीला रंग और भूकंप के बीच संबंध खोजने में लगे हुए हैं. 


रहस्य बनी हुई है रोशनी 


विशेषज्ञों की माने तो भूकंप के दौरान एक अलग प्रकार की रोशनी आती है, जिसमे चमक होता है. दरअसल, टेक्टोनिक तनाव, भूकंपीय गतिविधि या ज्वालामुखी विस्फोट के क्षेत्रों में या उसके निकट आकाश में दिखाई देता है. तुर्किए-सीरिया के आसमान में दिखने वाले रौशनी को लेकर ये भी कहा जा रहा है. 


 अमेरिकी सरकार की USGS संस्था के अनुसार भूकंप के साथ रिपोर्ट की गई घटनाएं जैसे शीट लाइटिंग, प्रकाश के गोले, स्ट्रीमर्स और स्थिर चमक को भूकंप रोशनी (EQL) कहा जाता है. हालांकि ये सिर्फ अटकलें हैं क्योंकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आसमान में दिखने वाली रौशनी वास्तव में क्या थी. 






गौरतलब है कि तुर्किए और सीरिया में आये विनाशकारी भूकंप ने जमकर तबाही मचाई. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, तुर्किए में भूकंप से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,689 हो गई है. वहीं सीरिया के मृतकों के आंकड़े को जोड़ दें तो यह संख्या बढ़कर 45,000 हो गई है. 


 ये भी पढ़ें: इंडिया को वापस दो कोहिनूर: ब्रिटेन के शो में भिड़ गई भारतीय मूल की महिला, देखें कैसे दिया अंग्रेजों को मुंहतोड़ जवाब