Earthquake in Turkey: भूकंप के तेज झटकों से तुर्किए दहल उठा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेज भूकंप (Earthquake) की वजह से भारी नुकसान हुआ है. नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व की तरफ ये झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.9 मापी गई है. तुर्किए की डिजास्टर रिलीफ एजेंसी AFAD के मुताबिक पिछले 48 घंटे में भूकंप के 100 झटके महसूस किए गए. तुर्किए में आए भूकंप में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.


बीएनओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक तेज भूकंप की वजह से तुर्किए (Turkey) में कई बड़ी इमारतें और अपार्टमेंट ताश के पत्तों की तरह ढह गए हैं. 

तेज भूकंप से दहला तुर्किए


तुर्किए में भूकंप के तेज झटकों से जानमाल के भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है. तुर्किए में आए भूकंप में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इनमें उस्मानिया में 5 और सान्लिउर्फा में भी पांच लोगों के मरने की खबर है. भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे लगभग 17.9 किलोमीटर की गहराई में आया. बीएनओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कई इमारतें धाराशाई हो गई हैं. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. राहत और बचाव का काम भी जारी है.






तुर्किए में तबाही का मंजर


तुर्किए में भूकंप (Turkey Earthquake) से संबंधित कई और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें तबाही का मंजर दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारतें गिर गई हैं और मलबा बिखरा हुआ पड़ा है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.






राहत और बचाव का काम जारी


पुलिस और रेसक्यू टीम अपने काम में जुटी हुई हैं. हालांकि नुकसान कितना हुआ है, इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. इससे पहले भी तुर्किए की सीमा के पास उत्तर-पश्चिम ईरान में 5.9 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसमें दो लोगों की मौत की खबर आई थी.


ये भी पढ़ें:


Kenya: तीन बहनों ने एक ही लड़के से की शादी, हफ्ते में चार्ट बनाकर बारी-बारी से पति संग रहती हैं तीनों