Turkey Earthquake: तुर्किए में भूकंप ने खड़ी की नई मुसीबत, देश की करेंसी में आई गिरावट और बढ़ी महंगाई दर, बेघर होने का बढ़ा खतरा
Turkey Earthquake: तुर्किए पहले से महंगाई दर को लेकर परेशान था ऊपर से भूकंप ने देश की आर्थिक स्थिति को चोट पहुंचा दी है. तुर्किए में साल 2013 में देश की जीडीपी 957 मिलियन डॉलर थी और अब 819 मिलियन डॉलर है.
Turkey Earthquake Economic: तुर्किए में कल यानी सोमवार (6 फरवरी) को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भयानक भूकंप की वजह से सीरिया और तुर्किए में मिलाकर लगभग 5 हजार लोगों की मौत हो गई. तुर्किए में भूकंप के बाद देश की करेंसी लीरा में गिरावट दर्ज की गई है. भूकंप के बाद से 1 डॉलर की कीमत 18.85 लीरा हो चुकी है और 1 पौंड की कीमत 22.70 लीरा हो चुकी है.
देश में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. देश के मुख्य इक्विटी बेंचमार्क में भी 4.6 फीसदी की गिरावट आई है, जिसमें बैंकों के 5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.
महंगाई दर 57 फीसदी के करीब
हालांकि तुर्किए पहले से ही इकोनॉमिक क्राइसिस से गुजर रहा था. देश के रहने के खर्च से परेशान है. महंगाई दर 57 फीसदी के करीब है. देश में सोमवार (6 फरवरी) को आए भूकंप ने देश की स्थिति और खराब हो चुकी है. भूकंप की वजह से देश को लगभग 8 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. तुर्किए में 3 साल पहले यानी 2020 में भी 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था, उस वक्त देश को 4.9 हजार करोड़ का नुकसान हो गया था. अमेरिका के ओर से तुर्किए को रसायनों, माइक्रोचिप और अन्य उत्पादों के रूस को निर्यात के बारे में चेतावनी देने के बाद अमेरिका रूसी प्रतिबंधों को लागू करने के लिए तुर्किए के बाजारों पर दबाव बढ़ा रहा है.
तुर्किए के जीडीपी में गिरावट
तुर्किए पहले से ही महंगाई दर को लेकर परेशान चल रहा था ऊपर से भूकंप ने देश की आर्थिक स्थिति को गहरी चोट पहुंचा दी है. विदेशी मीडिया के एक रिपोर्ट के अनुसार देश में रहने का खर्च बढ़ चुका है. वहां के स्थानीय निवासी ने जवाब देते हुए कहा कि तु्र्किए में घर के किराए में भरपूर बढ़ोतरी हुई है. भारतीय करेंसी के अनुसार पहले यहां 19 हजार 700 रुपए किराया था और अब किराया दुगाना देने के बावजूद लोगों को घर नहीं मिल पा रहे है. अब तुर्किए में भारतीय करेंसी के अनुसार 1 लाख के पार किराया हो चुका है. इसके वजह से देश के कई लोग बेघर होने की कगार पर है. वर्ल्ड बैंक के एक रिपोर्ट के अनुसार तुर्किए में साल 2013 के दौरान देश की जीडीपी 957 मिलियन डॉलर था और अब 819 मिलियन डॉलर पर आ गई है.