Turkey Israel Relations: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान की इजरायली PM को धमकी- बेंजामिन नेतन्याहू! तुम्हारा हश्र हिटलर जैसा होगा, तुम्हें छोड़ेंगे नहीं
Turkey Israel Relations: इजरायल-हमास की जंग के बीच गाजा पट्टी के रफाह शहर में इजरायली कार्रवाई पर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सीधे तौर पर धमकाया है.
Recep Tayyip Erdogan threatens Benjamin Netanyahu: इजरायल और हमास की जंग के बीच गाजा पट्टी के रफाह शहर में इजरायली कार्रवाई के खिलाफ अब तुर्की खुलकर सामने आ गया है. वहां के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को खुलेआम धमकी दी है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से एक 'आतंकवादी राज्य' के चेहरे से पर्दा हट गया.
तुर्किश राष्ट्रपति ने जोर देकर यह भी कहा कि इजरायली पीएम और उनके सहयोगी सजा से बच नहीं पाएंगे. इन लोगों का हश्र जर्मनी के क्रूर शासक एडोल्फ हिटलर और युद्ध अपराधियों जैसा ही होगा. ये बातें उन्होंने इस्तांबुल के बाहरी इलाके में अदनान मेंडेरेस कॉन्फ्रेंस सेंटर में हुए कार्यक्रम में कहीं.
इजरायल पर इंटरनेशनल कोर्ट का भी असर नहीं- तुर्की
रेसेप तैयप एर्दोगन के मुताबिक, "गाजा में 36 हजार से अधिक लोग ऐसे लोगों की हरकतों से शहीद हो गए, जिन्हें वे कसाई और हत्यारे कहते हैं. गाजा में इजरायली हमले पर तत्काल रोक लगाने के अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के आदेश के बावजूद इजरायल मान नहीं रहा है. इजरायल ने न्यायालय के आदेश के बाद रफाह में शरणार्थी शिविर पर 'आपराधिक हमला' किया."
एर्दोगन ने इन तानाशाहों से की नेतन्याहू की तुलना
तुर्की के राष्ट्रपति आगे बोले कि बेंजामिन नेतन्याहू और उनका हत्यारा नेटवर्क फिलिस्तीनी प्रतिरोध को हराने में नाकाम होने पर आम लोगों का नरसंहार करके सत्ता पर पकड़ मजबूत करना चाह रहा है. इजरायली पीएम पूर्व यूगोस्लाव तानाशाह स्लोबोदान मिलोसेविक, सर्ब राजनेता राडोवन कराडजिक और जर्मन तानाशाह हिटलर की तरह शोक मनाने से नहीं बचा पाएंगे, जिनकी वह नकल कर रहे हैं.
बेंजामिन नेतन्याहू को कसाई तक बता चुके हैं रेसेप तैयप एर्दोगन
यह पहला मौका नहीं है तुर्की के राष्ट्रपति ने इजरायल को बुरी तरह घेरा हो. रेसेप तैयप एर्दोगन इसके पहले भी बेंजामिन नेतन्याहू के लिए कसाई और हिटलर जैसा शब्द प्रयोग कर चुके हैं, जबकि तुर्की हमास का खुलकर समर्थन करता है. तुर्की हमास को महज फिलिस्तीनी प्रतिरोध कहता है और इसके साथ ही वह इजरायल को आतंकी बताने का प्रयास करता है. तुर्की इजरायल आर्मी की कार्रवाई को ही आतंकी गतिविधि कहता है.
यह भी पढ़ेंः F-35 जो है अमेरिका का सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान, कैसे न्यू मैक्सिको में हो गया क्रैश