(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Italian Church Attack: नकाबपोश हमलावरों का तुर्किये में इतालवी चर्च पर हमला, एक की मौत, आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया का दावा
Istanbul Church Attack: तुर्किये के इस्तांबुल स्थित इतालवी सांता मारिया कैथोलिक चर्च पर हुए हमले के बाद से सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं.
Istanbul Italian Church Attack: तुर्किये के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में रविवार (28 जनवरी) को एक इतालवी चर्च पर दो नकाबपोश हमलावरों ने हमला कर दिया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. इस हमले की जानकारी तुर्किये के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर करके दी.
मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि दो नकाबपोश हमलावरों ने शहर के यूरोपीय हिस्से में सरियेर जिले में सांता मारिया चर्च पर सुबह 11:40 (0840 GMT) बजे हमला कर दिया.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस घटना के बाद से इतालवी सांता मारिया कैथोलिक चर्च के बाहर तुर्किये पुलिस तैनात की गई. यह हमला उस समय किया गया जब एक धार्मिक आयोजन चल रहा था.
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अली येरलिकाया ने बताया कि चर्च पर हमला करने वाले दोनों हमलावरों की तलाश की जा रही है. हमला करने के बाद दोनों नकाबपोश हमलावर मौके से फरार हो गए थे.
मंत्री ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इस हमले के बाद चर्च के बाहर सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं. हमले के तुरंत बाद मौके पर एक एंबुलेंस भी पहुंची थी.
चर्च सेवा के लिए आए शख्स के रूप में हुई मृतक की पहचान
मंत्री येरलिकाया का कहना है कि हमले का शिकार हुए शख्स की पहचान सीटी के रूप में की गई जोकि रविवार को चर्च की सेवा के लिए आया था. उन्होंने हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा भी की. सत्तारूढ़ एकेपी पार्टी के प्रवक्ता ओमर सेलिक ने भी दावा किया कि हमलावरों ने भीड़ के दौरान एक नागरिक को निशाना बनाया.
'हमले की बड़े स्तर पर की जा रही जांच'
मंत्री का कहना है कि सुरक्षा बल मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए बड़े स्तर पर जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के लोग कभी भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे जोकि नागरिकों की शांति और सुरक्षा को खतरे में डालना चाहते हैं.
Bugün Saat 11.40 sıralarında
— Ali Yerlikaya (@AliYerlikaya) January 28, 2024
Sarıyer Büyükdere Mahallesinde bulunan Santa Maria Kilisesindeki ayin sırasında,
ayine katılanlar içinde bulunan C.T.
maskeli 2 kişi tarafından silahlı saldırıya uğramış
ve maalesef hayatını kaybetmiştir.
Konuyla ilgi geniş çaplı soruşturma ve…
नहीं पता चला हमले के पीछे का मकसद
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में कई और लोगों के घायल होने की सूचना भी मिली है. हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. साथ ही हमलावरों का हमला करने के पीछे का मकसद भी नहीं पता चल पाया है.