तुर्की: 86 साल बाद हागिया सोफिया में अदा की गई नमाज, राष्ट्रपति ने की कुरआन की तिलावत
आखिरकार 86 साल बाद कल तुर्की के हागिया सोफिया में नमाज जुमा अदा की गई.1500 साल पुरानी इमारत पहले चर्च से मस्जिद फिर म्यूजियम के रूप में मशहूर रही.
तुर्की: इंस्ताबूल के हागिया सोफ़िया में कल जुमे की नमाज अदा की गई. नमाज जुमा में राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन समेत करीब सैंकड़ों लोग शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रपति ने कुरआन की तिलावत की. नमाज जुमा के बाद राष्ट्रपति सुल्तान मोहम्मद की मजार पर दुआ के लिए गए.
हागिया सोफ़िया में 86 साल बाद नमाज जुमा
हागिया सोफ़िया में जुमे की नमाज का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो मस्जिद के नाम से बनाए गए ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में लोगों को जुमे की नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान नमाजियों ने कोरोना वायरस से बचाव का पूरा ख्याल रखा. उन्हें कतार के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर नमाज पढ़ते देखा गया. वीडियो में नमाजी मास्क भी पहने नजर आए. जुमे की नमाज का वीडियो अलग-अलग एंगल से बनाकर पोस्ट किया गया है.
Allâhü ekber, Allâhü ekber. Lâ ilâhe illallâh. pic.twitter.com/585dTuuwvb
— Ayasofya-i Kebîr Cami-i Şerîfi (@ayasofyacamii) July 24, 2020
नमाज जुमे के दौरान के शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में हजारों लोगों की भीड़ नजर आ रही है. नमाज जुमा से पहले राष्ट्रपति अर्दोआन को कुरआन की तिलावत करते हुए देखा जा सकता है.
الجمعة الأولى في جامع آيا صوفيا الكبير الشريف https://t.co/KwS57wYgJ5
— Ayasofya-i Kebîr Cami-i Şerîfi (@ayasofyacamii) July 24, 2020
राष्ट्रपति अर्दोआन ने की कुरआन की तिलावत
कल हागिया सोफ़िया में 86 साल बाद जुमे की नमाज अदा की गई थी. जिसमें राष्ट्रपति रजब तैय्यब अर्दोआन समेत सैंकड़ों लोग शामिल हुए. गौरतलब है कि हागिया सोफ़िया को म्यूजियम में बदलने का आदेश मुस्तफा कमाल अतातुर्क ने दिया था. उससे पहले करीब एक हजार साल तक इमारत की पहचान चर्च के तौर पर रही. 1934 में इमारत को यूनेस्को के विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया. 1500 साल पुरानी इमारत को म्यूजियम से मस्जिद में बदलने की कवायद पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हुई. अदालत के फैसले के बाद राष्ट्रपति के दस्तखत से अब म्यूजियम की हैसियत खत्म हो गई है.
सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज के लिए नए विदेशी छात्रों को VISA नहीं देगा अमेरिका
चीन की अमरीका पर जवाबी कार्रवाई- चेंगदू स्थित अमरीकी वाणिज्य दूतावास को किया बंद