Turkey Knife Attack News: तुर्की में सोमवार (12 अगस्त) को एक मस्जिद के बाहर 18 वर्षीय एक लड़के ने कई लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस हमले में कम से कम पांच लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. हमलावर ने हेलमेट लगाया हुआ था और बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी लड़के को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह नाजी विचारधारा से प्रभावित बताया गया है. 


सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि आरोपी लड़के ने लोगों पर चाकूओं से हमले की घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लाइव स्ट्रीम भी किया. वीडियो में उसे एक लंबे धारदार चाकू के साथ देखा जा सकता है. हाथ में चाकू लिए हमलावर एस्केशिहिर शहर में एक मस्जिद के बाहर बने बगीचे में लोगों को अपना निशाना बना रहा है. हालांकि, जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिलती है, वो उसे गिरफ्तार कर लेती है. 


बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट और चेहरा ढककर दिया हमले को अंजाम


'एस्केशिहिर डुरूम' मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया, "हमलावर किसी गेम में नजर आने वाले शख्स की तरह कपड़े पहने हुए था. उसकी कमर पर चाकू बंधा हुआ था. उसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहना था और हेलमेट लगाया हुआ था. हमलावर ने अपना चेहरा कंकाल वाले रूमाल से ढका था." वीडियो में देखा जा सकता है कि उसने चश्मा भी लगाया हुआ है, जिसकी वजह से उसका पूरा चेहरा ढका हुआ है और पहचान करना मुश्किल हो गया है.


हमलावर के पास मिला नाजी निशान!


कई न्यूज वेबसाइट्स ने दावा किया है कि हमलावर लड़के ने अपनी छाती पर 'ब्लैक सन' पहना हुआ था, जो नाजी निशान है. ये निशान कई सारे स्वास्तिका से मिलकर बना हुआ है. बताया गया है कि हमलावर ने अटैक के दौरान किसी भी तरह का कोई नारा नहीं दिया या फिर उसने गिरफ्तारी के समय ये भी नहीं बताया है कि हमले की वजह क्या थी. माना ये भी जा रहा है कि वह 'वॉर गेम्स' से प्रभावित हो सकता है, जिसमें इस तरह की घटनाएं दिखाई जाती हैं.


यह भी पढ़ें: कहां दबा पड़ा है एडोल्फ हिटलर का खजाना? इसमें दुनिया का 8वां अजूबा भी शामिल