Earthquakes in Turkey: तुर्किए में भूकंप से हवाई अड्डे का रनवे दो भागों में बंटा, देखें वीडियो
Turkey Massive Earthquake: पूरी तरह से तबाह हुए रनवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. फिलहाल सभी उड़ानों के लिए इस रनवे को बंद कर दिया गया है.
Turkey Massive Earthquake: तुर्किए और सीरिया में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप ने हजारों लोगों की जिंदगी लेली. अभी भी लाशों को मलबे से निकालने का काम जारी है. इस भूकंप से देश के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ.. 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद दर्जनों आफ्टरशॉक्स आए.
इस भूकंप में तुर्किए के हटे प्रांत में, हवाई अड्डे पर एकमात्र रनवे भी टूट गया है और पूरी तरह अनुपयोगी हो गया. पूरी तरह से तबाह हुए रनवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. फिलहाल सभी उड़ानों के लिए इस रनवे को बंद कर दिया गया है.
The only runway at Hatay Airport in southern Turkey tore open during the earthquake#Turkey #earthquake #TurkeyEarthquake #TurkeyQuake pic.twitter.com/yvbclTrhqX
— Amitabh Chaudhary (@main_amitabh_) February 6, 2023
तुर्किए (तुर्की) में 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद हर तरफ चीख और पुकार मची है. भीषण भूकंप के बाद भारी जानमाल का नुकसान हुआ है. सैकड़ों घर और परिवार तबाह हो गए हैं. हर तरफ मलबा बिखरा पड़ा है. भूकंप से तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में 5000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है.बड़ी आपदा के बाद तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने देश में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. राहत और बचाव का काम जारी है. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
तुर्किए में भूकंप से बड़ी तबाही
भूकंप से मची तबाही के बीच तुर्किए में फिर भूकंप का बड़ा झटका महसूस हुआ है. रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता मापी गई. तुर्किए में इस बार अभी तक कुल 145 से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि झटके दिनों या हफ्तों तक जारी रह सकते हैं. डेनमार्क के भूवैज्ञानिक संस्थान ने कहा कि भूकंप के झटके ग्रीनलैंड तक महसूस किए गए. एक आंकड़े के मुताबिक भीषण भूकंप में कुल 5600 से अधिक इमारतें धाराशाई हो गईं और हजारों परिवार बेघर हो गए हैं. मरने वालों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है.