तुर्की के पीएम ने राष्ट्रपति की शक्तियों में विस्तार पर हुए जनमत संग्रह में जीत का ऐलान किया
अंकारा: तुर्की में राष्ट्रपति रेसप तैयीप एरदोगन की शक्तियों में विस्तार को लेकर हुए जनमत संग्रह में ‘हां’ खेमे की जीत की जीत हुई है. इस बात का ऐलान तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यीलदीरिम ने किया.
जनमत संग्रह में मिली जीत के बाद तुर्की के पीएम ने कहा कि इस जीत ने देश में लोकतंत्र के एक नया अध्याय की शुरुआत की है.
प्रधानमंत्री ने अंकारा में जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी की बालकनी से समर्थकों से कहा, ‘‘गैर आधिकारिक नतीजों के मुताबिक राष्ट्रपति शासन प्रणाली की ‘हां’ के लिए वोट से पुष्टि हुई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह फैसला लोगों ने लिया है. हमारे लोकतंत्र के इतिहास में एक नए अध्याय का सूत्रपात हुआ है.’’
इससे पहले ही माना जा रहा थी कि तुर्की के राष्ट्रपति की शक्तियों में विस्तार को लेकर होने जा रहे जनमत संग्रह के परिणाम से तुर्की का भविष्य तय होगा.
राष्ट्रपति की भूमिका में बड़े बदलाव लाने के मकसद से हुए जनमत संग्रह में 5.53 करोड़ तुर्की को अपनी राय जाहिर करने का अधिकार था.