Turkey Presidential Election 2023: तुर्किए (Turkey) में आज 28 मई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए दूसरा चरण का मतदान होने वाला है. पहले चरण में हुए चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को 50 फीसदी वोट नहीं मिल सके इसलिए दूसरे चरण में राष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है. तुर्किए में मौजूदा राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के सामने कमाल कलचदरालु सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी है. 


पहले चरण में हुए चुनाव में अर्दोआन को जहां 49.5 फीसदी वोट मिले वहीं कमाल कलचदरालु को 44.9 फीसदी वोट मिले. तुर्किए में अगर राष्ट्रपति चुनाव की बात की जाए तो हर 5 साल में देश में चुनाव होते हैं.


तुर्किए में राष्ट्रपति चुनाव कराने के अपने कुछ नियम है. यहां अगर किसी भी उम्मीदवार को पहले दौर के मतदान में 50 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिल पाते है तो चुनाव नतीजों का फैसला अगले दौर में होता है.


तुर्किए का दबंग नेता माना जाता है
तुर्किए के मौजूदा राष्ट्रपति दौड़ में शामिल उम्मीदवारों की बात करें तो दो सबसे बेहद मजबूत शख्स है, पहला मौजूदा राष्ट्रपति अर्दोआन और दूसरे कमाल कलचदरालु. अर्दोआन पिछले 20 साल से तुर्किए की सत्ता में काबिज है. इस बार वो फिर से चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं. रेचेप तैय्यप अर्दोआन को तुर्किए का दबंग नेता माना जाता है. वो पहले देश के प्रधानमंत्री हुआ करते थे.


देश में प्रधानमंत्री के पास सबसे ज्यादा ताकत हुआ करती थी, लेकिन अर्दोआन जैसे ही साल 2014 में राष्ट्रपति बने उन्होंने सारी महत्वपूर्ण फैसले लेने का अधिकार अपने पास रख लिया. अर्दोआन की सबसे बड़ी खूबी है वो जनता को समझा-बुझाकर अपनी तरफ लाना बखूबी आता है.


तुर्किए में टेबल ऑफ सिक्स 
इस साल तुर्किए में राष्ट्रपति चुनाव अर्दोआन के लिए आसान साबित नहीं हुआ है, क्योंकि उनके सामने 74 वर्षीय अनुभवी नेता कमाल कलचदरालु है. यही वजह रही की इस बार राष्ट्रपति का फैसला दूसरे चरण के मतदान से होने वाला है. कमाल कलचदरालु को देश का गांधी माना जाता है.


वो इस बार 6 दलों के साथ राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, इसकी वजह ये रही कि अर्दोआन की पकड़ कमाल से ज्यादा है. 6 दलों की टीम को टेबल ऑफ सिक्स नाम दिया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्णायक मतदान में कमाल की जीतने के संभावनाएं कम दिख रही है. हालांकि, वो अर्दोआन को कड़ी टक्कर देने में कामयाब हुए हैं.


ये भी पढ़ें:Turkey Presidential Election 2023 Live: आज तुर्किए में राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा चरण, अर्दोआन और कलचदरालु के बीच कांटे की टक्कर, किसको मिलेगी जीत, पढ़ें अपडेट