Turkey Presidential Election 2023: तुर्किए (Turkey) ने एक बार फिर रेचेप तैय्यप एर्दोगान को अपने राष्ट्रपति के रूप में चुना है. उन्होंने अपने सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी कमाल कलचदरालु को एक करीबी मुकाबले में शिकस्त दी है. अब एर्दोगान तुर्किए के 11वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. गौरतलब है कि एर्दोगान पिछले बीस सालों से सत्ता में काबिज हैं. उन्होंने चुनाव के दूसरे राउंड रन-ऑफ में बहुमत हासिल किया है.


चुनाव के दूसरे राउंड में एर्दोगान को 52 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि कलचदरालु को 48 फीसदी वोट मिले. गौरतलब है कि पहले चरण के मतदान के दौरान किसी भी उम्मीदवार को 50 फीसदी वोट नहीं मिल सके, इसलिए दूसरे चरण की वोटिंग के बाद फैसला हुआ. पहले चरण के मतदान में एर्दोगान को जहां 49.5 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, कमाल कलचदरालु को 44.9 फीसदी वोट मिले थे. 


जीत के बाद बोले एर्दोगान


जीत के बाद रेचेप तैय्यप एर्दोगान ने इस्तांबुल और अंकारा में दिए गए दो भाषणों में उन्हें फिर से राष्ट्रपति पद सौंपने के लिए देश को धन्यवाद दिया. एर्दोगान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अगले पांच वर्षों तक शासन करने की जिम्मेदारी देने के लिए देश की जनता का धन्यवाद. इस दौरान उन्होंने अपने विपक्षी प्रतिद्वंदी कमाल कलचदरालु पर निशाना साधते हुए उन्हें बाय...बाय कहा. एर्दोगान ने आगे कहा, "हम अकेले नहीं जीते हैं, ये तुर्किए की जीत है. हमारे समाज के सभी हिस्सों की जीत है, हमारा लोकतंत्र जीता है.''


कलचदरालु ने बताया अन्यायपूर्ण


वहीं दूसरी तरफ कलचदरालु ने इस चुनाव को अन्यायपूर्ण बताया . उन्होंने दावा किया कि एर्दोगान को जिताने के लिए राज्य के संसाधनों का दुरूपयोग किया गया. उन्होंने आगे कहा कि 'जब तक तुर्किए  में वास्तविक लोकतंत्र नहीं आ जाता, तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे.'


बताते चलें कि तुर्किए में अगर किसी उम्मीदवार को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है, तो दो सप्ताह के भीतर दो सबसे अधिक वोट पाने वाले उम्मीदवारों के बीच रन ऑफ राउंड कराया जाता है, जो 28 मई को कराया गया. इस चुनाव में कलचदरालु ने एर्दोगान को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह उन्हें मात देने में कामयाब नहीं रह पाए. 


ये भी पढ़ें: Australia India Student Visa: ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को झटका! अब वहां नहीं जा पाएंगे इन 6 राज्यों के स्टूडेंट्स, लगा बैन