Turkey Presidential Election 2023 Live: आज तुर्किए में राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा चरण, अर्दोआन और कलचदरालु के बीच कांटे की टक्कर, किसको मिलेगी जीत, पढ़ें अपडेट
Turkey Election 2023: आज तुर्किए को नया राष्ट्रपति मिलेगा. तुर्किए में आज दूसरे चरण का चुनाव है. यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए चुनाव से जुड़ी हर अपडेट.
तुर्किए के राष्ट्रपति पद के तीसरे उम्मीदवार सिनान ओगन ने राजधानी अंकारा में कोकाटेपे मिमार केमल अनादोलु हाई स्कूल में अपना वोट डाला.
तुर्किए में राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर की तुलना में दूसरी दौर के परिणाम जल्दी आने की संभावना है.
तुर्किए के राष्ट्रपति अर्दोआन एक इलेक्ट्रिक कार से इस्तांबुल में मतदान करने पहुंचे.
तुर्किए में इस्तांबुल मतदान केंद्र पर मतदाता के साथ बकरी का बच्चा भी पहुंचा. वीडियो हुआ वायरल.
तुर्किए में इस्तांबुल मतदान केंद्र पर मतदाता के साथ बकरी का बच्चा भी पहुंचा. वीडियो हुआ वायरल.
तुर्किए में इस्तांबुल मतदान केंद्र पर मतदाता के साथ बकरी का बच्चा भी पहुंचा. वीडियो हुआ वायरल.
तुर्किए में 47,523 लोग वोट देने वाले ऐसे है, जो अभी-अभी 18 वर्ष के हुए हैं. ये सारे पहले और दूसरे दौर के बीच मतदान करने के पात्र हैं.
तर्किए के इजमिर प्रांत में राष्ट्रपति चुनाव के लिए लोगो ने जमकर भारी मतदान किया गया.
तर्किए में राष्ट्रपति पद के लिए रन-ऑफ के मतदान में तेजी देख रही है. इसका कारण है कि वहां के लोगों को सिर्फ दो उम्मीदवारों में से एक को वोट देना है.
तर्किए में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मौजूद सभी धर्मो और कम्युनिटी के लोगों ने दिया वोट.
तुर्किए में पहले दौर के राष्ट्रपति चुनावों की तुलना में अधिक मतदाता दिखें.
तुर्किए के राष्ट्रपति पद की दौड़ ने सीरियाई लोगों का भविष्य अधर में लटका.
तुर्किए के राष्ट्रपति अर्दोआन ने एक दिन पहले तक जमकर चुनाव प्रचार करते नजर आए. चुनाव प्रचार में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली.
तुर्किए के राष्ट्रपति अर्दोआन ने आईप सुल्तान मस्जिद की यात्रा कि. इसके साथ ही अपने चुनाव अभियान का किया समापन.
तुर्किए में रन-ऑफ से पहले इस्तांबुल की सड़कों पर शरणार्थी विरोधी पोस्टर लेकर खड़े हैं.
तुर्किए में मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए भूकंप पीड़ितों को फ्री में दी जा रही ट्रांसपोर्ट सर्विस.
तुर्किए में राष्ट्रपति पद के लिए वोट देने का दौरे हुआ शुरू
पूरे तुर्किए में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान केंद्र आधिकारिक तौर पर खुले.
कमाल कलचदरालु ने चुनाव अभियान के दौरान छेड़छाड़ किए गए वीडियो को लेकर अर्दोआन पर मुकदमा दायर किया.
कमाल कलचदरालु ने चुनाव अभियान के दौरान छेड़छाड़ किए गए वीडियो को लेकर अर्दोआन पर मुकदमा दायर किया.
कमाल कलचदरालु ने चुनाव अभियान के दौरान छेड़छाड़ किए गए वीडियो को लेकर अर्दोआन पर मुकदमा दायर किया.
तर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन का देश की मीडिया पर बड़ा वर्चस्व है. ये तुर्किए में वोटिंग के दौरा प्रभाव डाल सकता है.
तुर्किए का राष्ट्रपति चुनाव स्वीडन की नाटो सदस्यता को भी प्रभावित कर सकता है.
पहले दौर के तुर्किए राष्ट्रपति चुनाव में तीसरे स्थान पर रहने वाले ओगन ने रन-ऑफ में अर्दोआन का समर्थन किया है.
कमाल कलचदरालु को अप्रवासी विरोधी दल के नेता का समर्थन प्राप्त हुआ.
तुर्किए में राष्ट्रपति बनने से पहले रेचेप तैय्यप अर्दोआन तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके है. अर्दोआन पिछले 10 साल से देश के राष्ट्रपति है.
पहले दौर के मतदान में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत तुर्किए के बेबर्ट प्रांत का था. यहां 78.86 फीसदी वोट पड़े थे.
तुर्किए में पहले चरण में हुए मतदान में अर्दोआन को कुल 2 करोड़ 71 लाख 33 हजार 837 वोट मिले थे. वहीं कलचदरालु को 2 करोड़ 45 लाख 94 हजार 932 वोट मिले थे.
राष्ट्रपति रेचेप अर्दोआन और कमाल कलचदरालु ने आज होने वाले चुनाव के पहले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने समर्थकों से रूबरू हुए.
बैकग्राउंड
Turkey Presidential Election 2023: तुर्किए में आज नए राष्ट्रपति का फैसला होने वाला है. इस बार तुर्किए के मौजूदा राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के खिलाफ उनके प्रतिद्वंदी कमाल कलचदरालु एक बहुत बड़ी चुनौती बन कर सामने आए है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है तुर्किए में राष्ट्रपति बनने के लिए 50 फीसदी से अधिक वोटो की जरूरत पड़ती है, लेकिन पहले चरण में किसी भी उम्मीदवार को इतने वोट नहीं मिल सके.
तुर्किए में हुए पहले चरण के राष्ट्रपति चुनाव में अर्दोआन को जहां 49.5 फीसदी वोट मिले वहीं कमाल कलचदरालु को 43.5 फीसदी वोट मिल पाए. अब तक हुए मतदान से तो यही पता चलता है कि कलचदरालु ने देश के सबसे शक्तिशाली इंसान रेचेप अर्दोआन को सबसे मजबूत चुनौती दी है.
इस साल फरवरी में तुर्किए में आए विनाशकारी भूकंप ने देश की जनता के सामने एक विकट आर्थिक संकट पैदा हो गया है, जिससे पार पाना निकटतम भविष्य में मुश्किल लग रहा. इसी तरह की चुनौतियों से निपटना आने होने राष्ट्रपति के बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है. आज 28 मई को जो मुकाबला होने वाला है, वो सीधे तौर पर रेचेप अर्दोआन और कमाल कलचदरालु के बीच है. पहले चरण के वोटो के आधार पर बात करे तो अर्दोआन और कलचदरालु के बीच मात्र 4 फीसदी वोटों का फासला रहा. वहीं दूसरे चरण में मतदान का पहुंचने की खास वजह रही तुर्किए की कट्टर राष्ट्रवादी पार्टी से संबंध रखने वाले उम्मीदवार सिनान ओआन को 5.2 फीसदी वोट मिलना.
रेचेप अर्दोआन ने इस बार राष्ट्रपति चुनाव में लोगों से कई तरह के वादे भी किए है, जिनमें भूकंप से प्रभावित इलाकों में 6 लाख 50 हजार नए घर बनाना, महंगाई दर को घटाकर 20 फीसदी तक लाना, जो अभी फिलहाल 44 फीसदी है. इसके साल 2024 तक महंगाई दर को 10 फीसदी तक करना और सीरियाई शरणार्थियों को वापस से उनके घर भेजना, जिसके लिए वो सीरिया के राष्ट्रपति से समझौता करेंगे. तुर्किए के गांधी कहे जाने वाले और अर्दोआन के सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी कमाल कलचदरालु ने जनता से जो वादे किए है, उनमें भूकंप पीड़ितों के लिए मुफ्त के घर, विदेशियों को प्रॉपर्टी बेचने पर रोक, महंगाई दर को कंट्रोल करना, राष्ट्रपति के पवार को कम करना, जो अर्दोआन ने अपने शासनकाल में बढ़ा लिए थे. हालांकि, लोगों का मानना है कि अर्दोआन इस बार फिर से बाजी मार जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -