Turkey Syria Earthquake: तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में इस साल 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 46 हजार तक पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है. मलबे से 8-9 दिन बाद भी कई लोग जिंदा निकल रहे हैं. कुछ जानवरों को भी बचाया गया है. इनमें से एक बिल्ली का रेस्क्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस बिल्ली को जिस राहतकर्मी ने बचाया, उसका साथ यह बिल्ली तभी से नहीं छोड़ रही थी. बिल्ली का यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. बिल्ली ने जब उसका साथ नहीं छोड़ा तो राहतकर्मी ने उसे गोद ले लिया. अब दोनों साथ रह रहे हैं. बिल्ली एक मिनट के लिए भी उसका साथ छोड़ने को तैयार नहीं होती है. वहीं बिल्ली और राहतकर्मी के इस प्यार को देखकर सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पहली बार यहां से ट्वीट किया गया वीडियो
यूक्रेन गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको (Anton Gerashchenko) ने 16 फरवरी को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक राहतकर्मी के कंधे पर एक बिल्ली बैठी दिख रही है. उन्होंने बताया कि इस राहतकर्मी ने बिल्ली की जान बचाई और बिल्ली उसका साथ नहीं छोड़ रही है. राहतकर्मी का नाम काकास (Cakas) है. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर जमकर प्रतिक्रिया दी.
2 दिन बाद शेयर की बिल्ली की फोटो
एंटोन गेराशचेंको ने 18 फरवरी को भी एक ट्वीट किया. हालांकि इस बार वीडियो की जगह उन्होंने एक फोटो शेयर की. इसमें वह बिल्ली उसी राहतकर्मी काकास (Cakas) के साथ दिख रही थी, जिसने उसे बचाया था. अब काकास ने बिल्ली को गोद ले लिया है और उसका नाम एनकाज़ (Enkaz) रखा है. तुर्किए (तुर्की) में Enkaz का मतलब मलबा होता है. बिल्ली के गोद लेने के बाद की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा और वाहवाही बटोरी.
ये भी पढ़ें
मार्क जुकरबर्ग चले एलन मस्क की राह! अब फेसबुक ब्लू टिक के लिए ट्विटर से भी ज्यादा रुपये देने होंगे