Turkey Action On Terrorists: तुर्किए में व्यापक स्तर पर छापेमारी कर आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिए जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार (29 दिसंबर) को तुर्किए के सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े होने के शक में 29 लोगों को हिरासत में लिया.
तुर्किए के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी देते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि हिरासत में लिए गए सभी संदिग्ध इस्तांबुल में चर्च और पूजा स्थलों पर हमला करने की योजना बना रहे थे. सरकार ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन को 'हीरोज-37' नाम दिया है.
तुर्किए में आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज
1 अक्टूबर को अंकारा में सरकारी इमारतों के पास कुर्द आतंकवादियों की ओर से किए गए बम विस्फोट के बाद तुर्किए सरकार ने इस्लामिक स्टेट और कुर्द आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इससे पहले 22 दिसंबर को इस्लामिक स्टेट चरमपंथी समूह से जुड़े होने के संदेह में 304 लोगों को हिरासत में लिया था.
गृह मंत्री ने दी थी जानकारी
तब गृह मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा था कि हिरासत में लिए गए संदिग्धों में अधिकांश इस्तांबुल, अंकारा और इजमिर के थे. येरलिकाया ने कहा कि इस अभियान को पुलिस, खुफिया इकाई और आतंकवाद विरोधी दस्तों द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दिया जा रहा है.
तुर्किए के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें छापे की तस्वीरें दिखाई दे रहीं हैं, साथ ही आतंकवाद विरोधी पुलिस की ओर से संदिग्धों को हथकड़ी लगाना और उन्हें पुलिस वाहनों में ले जाना शामिल है.
ये भी पढ़ें: तालिबान ने दिखाई पकिस्तान को हाइड्रो पावर, टूट रहा अफगानिस्तान से रिश्तों का बांध