भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र के ह्यूमन राइट्स काऊंसिल में तुर्की के कश्मीर मुद्दे को उठाने पर आपत्ति जताई है. गौरतलब है कि काऊंसल की बैठक में तुर्की के विदेश ने अपने भाषण के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठा दिया था.
भारत के आंतरिक मामलों में दखल देना बिलकुल गलत है- भारत सरकार के सूत्र
इस मुद्दे पर ABP News से भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि तुर्की या किसी अन्य देश का भारत के आंतरिक मामलों में दखल देना बिलकुल गलत है. साथ ही इन देशों का ऐसा करने का कोई औचित्य नहीं बनता. सूत्रों ने कहा कि तुर्की हो या मलेशिया या चीन, अक्सर पाकिस्तान की दर्ख्वास्त पर अलग-अलग मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाते रहते हैं जिसमें कोई गंभीरता नहीं होती.
विदेशी राजनयिकों के प्रतिनिधिमंडल में टर्की को शामिल किया गया
गौरतलब करने वाली बात ये है कि तुर्की के इसी रवैये को देखते हुए ना तो कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद और ना ही अब कश्मीर में 4 G नेटवर्क बहाल करने या DDC चुनाव के बाद ले जाए गए विदेशी राजनयिकों के प्रतिनिधिमंडल में तुर्की को शामिल किया गया.
यह भी पढ़ें.
टूलकिट मामला: दिशा रवि को मिली ज़मानत, दिल्ली पुलिस ने 13 फरवरी को किया था गिरफ्तार