अंकारा: तुर्की ने कहा कि उसने नए साल के कार्यक्रम के दौरान इस्तांबुल के एक नाइटक्लब में गोलीबारी करने वाले हमलावर की पहचान कर ली है. इस हमले में 39 लोग मारे गए थे. इस बीच, राष्ट्रपति रेसेप तैयीप एरदोगन ने चेतावनी दी है कि हमले का उद्देश्य तुर्की के समाज का ध्रुवीकरण करना है.
रविवार को अहले सुबह इस्तांबुल के एक नाइटक्लब में एक हमलावर ने कम से कम 120 गोलियां चलाईं जिसमें 39 लोगों की जान चली गई. मृतकों में से 27 विदेशी थे जो लेबनान, सउदी अरब, इस्राइल, जॉर्डन, इराक, ट्यूनीशिया और मोरक्को के थे. यह लोग नए साल के जश्न के लिए हो रहे एक कार्यक्रम में मौजूद थे.
विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु को बताया, ‘‘हमले के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान कर ली गई है.’’ हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट जिहादी गुट ने ली थी. ख़बरों के अनुसार, अधिकारियों को संदेह है कि हमलावर या तो किर्गिजस्तान का या फिर उजबेकिस्तान का हो सकता है.
इस बीच, एपी की एक ख़बर में बताया गया है कि पुलिस ने इस्तांबुल में सुरक्षा और कड़ी कर दी और नाइटक्लब में हुए हमले के सिलसिले में करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस्तांबुल नाइटक्लब पर आतंकी हमला करने वाले की हुई पहचान
एजेंसी
Updated at:
05 Jan 2017 08:18 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -