(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Turkish Airlines: तुर्की के विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रा के दौरान बिगड़ी 69 वर्षीय व्यक्ति की तबीयत
Emergency Landing: तुर्की एयरलाइंस (Turkish Airlines) की फ्लाइट TK-054 में एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई. इसके बाद पायलट ने कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला लिया.
Emergency Landing Of Turkish Airlines: इस्तांबुल से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाली तुर्की एयरलाइंस (Turkish Airlines) की फ्लाइट की गुरुवार (6 अक्टूबर) को कोलकाता के एनएससी बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) हुई. यह लैंडिंग 69 वर्षीय एक यात्री की फ्लाइट में तबीयत खराब (69 Years Old Passenger) होने पर कराई गई.
एक अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग यात्री की नाक और मुंह से अचानक खून बहने लगा, जिसे देखते हुए पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया.
बीमार यात्री को भेजा गया अस्पताल
एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट सुबह 11.45 बजे लैंड हुई. अधिकारी ने बताया कि बीमार यात्री का पहले हवाईअड्डे पर इलाज किया गया और बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. अन्य सभी यात्रियों के साथ विमान ने दोपहर ढाई बजे अपनी यात्रा फिर से शुरू की.
फ्लाट्स की इमरजेंसी लैंडिंग
पिछले कुछ समय से लगातार फ्लाट्स की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिल रही है. हालांकि, इस बार मामला थोड़ा अलग था और एक व्यक्ति के बीमार पड़ने के कारण फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसके बाद मरीज को इलाज के लिए भेज फ्लाइट ने फिर से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी.
क्या किसी भी देश में हो सकती है इमरजेंसी लैंडिंग ?
परमिशन लेने के बाद किसी भी देश में इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा सकती है. कोई भी देश किसी इमरजेंसी लैंडिंग को मना नहीं करता. अगर फ्लाइट में कोई इमरजेंसी हो या किसी की जान को खतरा हो तो नियम के मुताबिक कोई देश इसके लिए मना नहीं करता है. जिस देश के एयरस्पेस पर विमान मौजूद है उस देश के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की जिम्मेदारी होती है कि वो उड़ान को सुरक्षित रास्ता दे.
ये भी पढ़ें: