अंकाराः तुर्की की एक अदालत ने सोमवार को इस्लामिक टेलीविजन प्रचारक और लेखक अदनान ओक्तार को आपराधिक गिरोह बनाने, धोखाधड़ी करने और यौन शोषण करने जैसे अपराधों के लिए 1,000 साल से ज्यादा की जेल की सजा सुनाई. अदनान को आपराधिक गिरोह बनाने, धोखाधड़ी और यौन शोषण करने जैसे अपराधों के लिए 1075 साल से ज्यादा की सजा सुनाई गई.
ओक्तार पहले अपना खुद का टेलीविजन चैनल ए 9 चालाता था, जिस पर वह इस्लामिक विषयों से जुड़े टॉक शो होस्ट करता था. एक बार उसने डांस शो का भी प्रसारण किया था जिसमें वह लड़कियों के साथ डांस करता नजर आया था. इन लड़कियों को वह "किटेन" बुलाता था. साथ ही उसने लड़कों के साथ गाना भी गाया जिन्हें "लॉयन" कहता था.
ओक्तार और उसके ग्रुप के 13 हाई रैंक वाले सदस्यों को 9,803 साल से ज्यादा की सजा
ओक्तार को इस्तांबुल पुलिस ने जुलाई 2018 में गिरफ्तार किया था. 77 दूसरे लोगों के साथ उसे मुकदमे के दौरान हिरासत में रखा गया था. तुर्की सरकार की न्यूज एजेंसी अनाडोलू के अनुसार, ओक्तार और उसके ग्रुप के 13 हाई रैंक वाले सदस्यों को कुल 9,803 साल और छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. वहीं, ओक्तार कुल 10 मामलों में 1,075 साल और तीन महीने की सजा सुनाई गई.
1970 के दशक में अनुयायियों के समूह बनाने किए थे शुरू
अदनान ओक्तार ने 1970 के दशक के अंत में अनुयायियों के समूह का गठन करना शुरू किया था. वह पहले भी आपराधिक गिरोह बनाने सहित कई आरोपों पर कोर्ट ट्रायल का सामना कर चुका है लेकिन बरी हो गया था.
300 से ज्यादा बुक लिखने का दावा
ओक्तार की वेबसाइट के अनुसार, उसने 300 से अधिक किताबें लिखी हैं और इनका 73 से अधिक भाषाओं में अनुवाद किया गया है. इसमें से एक उनके पेन नेम हारुन याहया के नाम से भी है, जिसमें उसने वैश्विक आतंकवाद की जड़ डार्विन की थ्योरी ऑफ इवोल्युशन को बताया है.
यह भी पढ़ें
अमेरिकी मंत्रालय की वेबसाइट से हटाया गया ट्रंप का नाम, उपराष्ट्रपति की बायोग्राफी से छेड़छाड़
यूएस कैपिटल हिंसा के हफ्तेभर बाद अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने दिया ये बयान