Hakan Camuz: भारत पर कश्मीरी मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार का आरोप लगाने वाले तुर्किए के वकील की खुली पोल
Turkiye News: तुर्किए के राष्ट्रपति अर्दोआन से हकन कामुज का सीधा संबंध है. वो संयुक्त राष्ट्र में कई दफा कश्मीर का राग अलाप चुके हैं. कामुज ने तो कश्मीर में युद्ध अपराध के आरोप ही लगा दिए थे.
Turkish Lawyer Hakan Camuz: भारत पर कश्मीरी मुस्लिमों के खिलाफ अत्याचार का आरोप लगाने वाले तुर्किए (तुर्की) के एक मानवाधिकार कानूनी सलाहकार की करतूतों की पोल खुल गई है. तुर्किए के लॉयर हकन कामुज (Hakan Camuz) ने स्वीकार किया है कि उसने नैतिक पैरवी सेवाओं के लिए यूरोपीय संसद भ्रष्टाचार घोटाले (Qatargate) में संदिग्धों में से एक को भुगतान किया था, जिसमें सीरिया और यमन में युद्ध अपराधों की निंदा करने वाले प्रस्ताव शामिल थे.
पिछले साल हकन कामुज की ब्रिटेन स्थित कानूनी फर्म स्टोक व्हाइट ने शीर्ष भारतीय अधिकारियों के खिलाफ "कश्मीरी मुसलमानों के खिलाफ युद्ध अपराध" का आरोप लगाते हुए मामले दर्ज किए थे. साथ ही फर्म ने जम्मू-कश्मीर में कथित युद्ध अपराधों पर एक जांच रिपोर्ट के बाद भारतीय थल सेना प्रमुख और गृह मंत्री के खिलाफ लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस में कानूनी अपील की थी. हकन कामुज ने ऐसा भारत को बदनाम करने के लिए किया.
रेचेप तैय्यप अर्दोआन की सरकार से है सीधा लिंक
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हकन कामुज का तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के प्रशासन से सीधा संबंध है. अर्दोआन संयुक्त राष्ट्र में कई दफा कश्मीर राग अलाप चुके हैं. अर्दोआन ने पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए भारत की आलोचना भी की थी. खुद को इस्लामिक मुल्कों का 'आका' बनने का प्रयास करने वाले तुर्किए के कश्मीर राग छेड़ने पर पाकिस्तान ने अर्दोआन को काफी सराहा था. पता चला है कि इसी अर्दोआन का करीबी हकन कामुज है.
यूरोपीय संघ में भ्रष्टाचार का चर्चित "कतरगेट" कांड
हकन कामुज अब खुद मुसीबत में फंस सकता है क्योंकि उसने यूरोपीय संघ में भ्रष्टाचार के चर्चित "कतरगेट" कांड के संदिग्धों के साथ संबंधों की बात मानी है. हकन कैमुज ने कहा कि उसके दो समूहों ने भ्रष्टाचार घोटाले के केंद्र में एक पूर्व एमईपी पियर एंटोनियो पंजेरी के सहायक फ्रांसेस्को गियोर्गी से जुड़ी एक कंपनी के साथ परामर्श अनुबंध किया था जिसके बारे में उनका मानना था कि वह संसदीय सेवाएं थीं.
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कैमुज ने कहा कि उसने केवल जियोर्गी से बात की और माना कि कंपनी वैध थी. हालांकि, कैमुज अभी जांच के दायरे में नहीं है. लेकिन अगर जांच बैठती है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है.