इस्तांबुल: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने इस्राइल को ‘आतंकी राष्ट्र’ बताया और यरुशलम को उसकी राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमेरिका के फैसले से ‘हर तरह से मुकाबला करने’ का संकल्प जताया.


एर्दोआन ने सिवास में कहा, ‘‘फलस्तीन बिना किसी गुनाह के सज़ा झेल रहा है...जहां तक इस्राइल का सवाल है, वह एक आतंकी राष्ट्र है. जी हां, आतंकी!’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यरुशलम को एक ऐसे राष्ट्र की रहम पर नहीं छोड़ेंगे जो बच्चों की जान लेता है.’’


यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले के बाद एर्दोआन का यह बयान सामने आया है. इस फैसले को लेकर फलस्तीनियों में आक्रोश है, वहीं मुस्लिम और अरब देशों में भी कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है.