Turkish Presidential Election 2023: पश्चिम एशियाई देश तुर्किये (तुर्की) में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. वोटिंग के फर्स्ट फेज के बाद एक ओपिनियन पोल में कहा गया है कि मौजूदा राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) की हार हो रही है. वहां उनका मुकाबला विपक्षी नेता कमाल केलिकदारोग्लू के साथ है.
कमाल केलिकदारोग्लू को तुर्किये का 'गांधी' माना जाता है. उनके हाव-भाव भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से काफी मिलते जुलते हैं. इसलिए लोग उन्हें ‘कमाल गांधी’ भी कहते हैं. वहीं, दूसरी ओर तुर्किये के वर्तमान राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन का रवैया भारत विरोधी रहा है. और, वह पाकिस्तान समर्थक के तौर पर जाने जाते हैं. तुर्किये में वह पिछले 20 साल सत्ता में हैं, और पहली बार उन्हें ‘कमाल गांधी’ से इतनी कड़ी चुनौती मिल रही है.
'कमाल गांधी को 49.3% एर्दोगन को 47% वोट'
तुर्कियन प्रेसिडेंट इलेक्शन फॉरकास्ट (600vekil.com) के ओपनियन पोल के मुताबिक, फर्स्ट राउंड में ‘कमाल गांधी’ को 49.3% जबकि एर्दोगन को 47% वोट मिलते दिखे हैं. वहीं, शेष 3.7% वोट ओगन (Ogan) के हिस्से जा सकते हैं. यदि चुनाव परिणाम की तस्वीर भी ऐसी ही रही तो आज (14 मई) का यह चुनावी मुकाबला एर्दोगन के 20 साल के शासन को समाप्त कर सकता है.
भूकंप से बर्बादी, बढ़ती बेरोजगारी के कारण बदलेगी सत्ता!
एर्दोगन की हार की बड़ी वजह तुर्किये में इसी साल 6 फरवरी को आया 7.8 तीव्रता का भूकंप (Turkiye earthquake) माना जा रहा है. जिसके कारण तुर्किये के 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. और, लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा. इस भूकंप का केंद्र तुर्की-सीरिया बॉर्डर पर था. हालांकि, अकेले तुर्की में भूकंप से 2 लाख से ज्यादा अपार्टमेंट तबाह हो गए थे.
यह भी पढ़ें: अचानक LIVE इंटरव्यू छोड़ क्यों उठे तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन? मांगी माफी- VIDEO