तुर्की में अस्पताल की बिल्डिंग से टकराया एंबुलेंस हेलीकॉप्टर, हादसे में पायलट समेत 4 लोगों की मौत
Accident in Turkiye : स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एंबुलेंस हेलीकॉप्टर मुगला ट्रेनिंग एंड रिसर्च अस्पताल से उड़ान भर रहा था. जिसमें दो पायलट, एक डॉक्टर और एक अन्य मेडिकल कर्मी सवार थे.
Ambulance Helicopter Crash in Turkiye : दक्षिण-पश्चिम तुर्की में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को एक एंबुलेंस हेलीकॉप्टर अस्पताल की बिल्डिंग से टकरा गया और फिर ज़मीन पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एंबुलेंस हेलीकॉप्टर मुगला ट्रेनिंग एंड रिसर्च अस्पताल से उड़ान भर रहा था. जिसमें दो पायलट, एक डॉक्टर और एक अन्य मेडिकल कर्मी सवार थे.
मुगला के क्षेत्रीय गवर्नर इदरीस अकबीयिक ने मीडिया को बताया कि हेलीकॉप्टर पहले अस्पताल की चौथी मंजिल से टकराया औऱ फिर जमीन पर गिर गया. हालांकि इस दौरान अस्पताल की बिल्डिंग के अंदर या जमीन पर कोई भी घायल नहीं हुआ. इस भीषण हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है. हालांकि इस दौरान इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था.
वीडियो फुटेज में दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर के मलबे को अस्पताल के बाहर बिखरा हुआ देखा गया. वहीं, कई एंबुलेंस और इमरजेंसी टीम घटनास्थल पर मौजूद थीं.
#BREAKING #Turkey A helicopter crashed into a hospital in southwestern Turkey, resulting in the deaths of four people. pic.twitter.com/36wbndLuPR
— The National Independent (@NationalIndNews) December 22, 2024
घने कोहरे में घूमते हुए दिखा एंबुलेंस हेलीकॉप्टर
NTV टेलीविजन चैनल की ओर से प्रसारित तस्वीरें के मुताबिक, हेलीकॉप्टर मुगला शहर के अस्पताल की छत से घने कोहरे और कम दृश्यता वाली स्थिति में उड़ान भरकर एंटाल्या शहर की ओर जा रहा था. तुर्की की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फुटेज में हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के कुछ मिनटों तक कोहरे में घुमते हुए दिखा. इसके बाद हेलीकॉप्टर अस्पताल से टकराने के बाद अस्पताल के पास एक खाली जमीन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
दो हेलीकॉप्टरों के टकराने से हो चुकी है 6 सैनिकों की मौत
दक्षिण-पश्चिम तुर्की के मुगला ट्रेनिंग एंड रिसर्च अस्पताल में यह हादसा तुर्की के दक्षिण-पश्चिमी इस्पार्टा प्रांत में एक सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दो हेलीकॉप्टरों के टकराने से 6 सैनिकों की मौत की घटना के लगभग दो हफ्ते बाद घटी. हालांकि उस समय रक्षा मंत्रालय ने उस दुर्घटना के पीछे का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है.
यह भी पढ़ेंः ब्राजील में भीषण सड़क हादसा! बस और ट्रक के बीच टक्कर में गई 38 लोगों की जान, कई गंभीर रूप से घायल