Turkiye Earthquake: तुर्किए के इस्तांबुल में भूकंप से मच सकती है तबाही? वैज्ञानिकों ने सरकार को किया आगाह
Turkiye Earthquake: मूरत गुने ने एएफपी को बताया कि इस्तांबुल में 7.5 तीव्रता तक का एक बड़ा भूकंप आने की उम्मीद है. इस तरह के भूकंप से हजारों निवासियों की जान जा सकती है.
Turkiye Earthquake: तुर्किए (Turkiye) और सीरिया में 6 फरवरी को विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई थी. इस भूकंप में अब तक 41 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप के बाद से बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. अब तक हजार लोगों को बचा भी लिया गया है. तुर्किए के दक्षिण-पूर्व में आए भूकंप में लाखों लोग एक झटके में बेघर भी हो गए.
हाल ही में वैज्ञानिकों ने तुर्किए और सीरिया (Syria) में आए भूकंप के बाद अनुमान लगाया है कि साल 2030 तक तुर्किए के सबसे बड़े शहरों में एक इस्तांबुल में भूकंप आने की संभावना है. अभी इस्तांबुल में 16 मिलियन (1 करोड़ 6 लाख) लोग रहते हैं, जो साल 2030 में 2 मिलियन (2 करोड़) होने की संभावना है.
नरसंहार से बचा जा सकता है
इस्तांबुल (Istanbul) तुर्किए के उत्तरी किनारे पर स्थित है, जो फॉल्ट लाइन पर मौजूद है और पूरी तरह से पैक्ड इलाका है. इस्तांबुल के पूर्वी बाहरी इलाके में साल 1999 में 7.6 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसने 17,000 से अधिक लोगों की जान ले ली और तब से इस्तांबुल की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है.
तुर्किए के एक स्कॉलर मूरत गुने ने कहा कि अगर सरकार के पास शहर के झुग्गी-झोपड़ी वाले कस्बों को भरने वाली जर्जर इमारतों से लोगों को एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट करने की इच्छाशक्ति है तो नरसंहार से बचा जा सकता है. मूरत गुने ने कहा कि इस्तांबुल में हाल ही में नई बिल्डिंग बनी हैं, जो बड़े झटके झेलने के लिए मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि टालमटोल कयामत ढा सकता है.
7.5 तीव्रता के भूकंप आने की उम्मीद
मूरत गुने ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि इस्तांबुल में 7.5 तीव्रता तक का एक बड़ा भूकंप आने की उम्मीद है. इस तरह के भूकंप से सैकड़ों हजारों लोगों की जान जा सकती है, जबकि अनुमान है कि इमारतों की संख्या पूरी तरह से गिर जाएगी या 50,000 से 200,000 तक गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाएंगी. इस्तांबुल में ज्यादातर इमारतें स्क्वाटर शैली की हैं और भूकंप रोधी नहीं हैं. उनके मामूली भूकंप के बाद भी गिरने की पूरी आशंका है. वहीं हाल के भूकंप ने दक्षिण पूर्वी तुर्किए में 38,000 से अधिक और पड़ोसी सीरिया में लगभग 3,700 लोगों की जान ले ली है.