Turkiye Earthquake Updates: तुर्किए और सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही हुई. यहां सुबह जब भूकंप आया तब तुर्किए के कई हिस्सों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही थी. वहीं, बारिश भी शुरू हो गई थी. इस दौरान मची तबाही में डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों की जानें चली गईं.
चश्मदीदों ने बताई आपबीती
बहरहाल, आपदा के कई पीडित सोशल मीडिया पर आपबीती शेयर कर रहे हैं. तुर्किए में दियारबकीर के भयभीत निवासियों ने लगभग एक सदी में आए सबसे बड़े भूकंप का डर जाहिर किया. एक शख्स ने कहा कि तड़के भूकंप के आते ही उनके घर सब जाग गए और फिर वहां कुछ ही देर में चीख-पुकार सुनाई देने लगीं.
'शाम को भी सुबह जैसा भूकंप आया'
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, तुर्किए में सुबह के बाद शाम को भी भूकंप के झटके लगे. इस पर एक महिला तुलिन अक्काया ने बताया कि वो बेहद डर गई थी. उसने कहा, ''मैं बहुत डर गई थी. हम घर से बाहर हैं और संकट में हैं. एक और भूकंप आया है, जो सुबह जैसा ही था. अब मैं अपने घर नहीं लौटूंगी, पता नहीं वहां क्या होगा.''
इसी तरह एक और महिला ने कहा, "मैं बहुत डरी हुई हूं. मुझे (आफ्टरशॉक) इतना जोरदार लगा, जैसे जान निकल जाएगी.'' उसने कहा, ''क्योंकि मैं सबसे ऊपर की मंजिल पर रहती हूं, तो भूकंप आते ही हम घबराहट में बाहर की ओर भागे.''
'या अल्लाह रहम कर'
माही नाम की महिला ने तुर्किए के विनाशकारी भूकंप की तस्वीर ट्वीट की. उसने कहा, ''अल्लाह तुर्किए और सीरियाई लोगों पर रहम कर.''
भूकंप से यूं डगमगा गई इमारत
एलबिस्तान के 11 किमी दक्षिण में एक चश्मदीद ने वीडियो ट्वीट किया. इसमें देखा जा सकता है कि तुर्किए के एक हिस्से में भूकंप से इमारत कैसे डगमगा गई. इस वीडियो को EMSC ने शेयर किया.
खराब मौसम भी बना बचाव कार्य में बाधा
वहीं, आपदा राहत बल के एक मेंबर ने कहा कि विजिबिलिटी कम होने की वजह से मिलिट्री एयरक्राफ्ट को भी टेकऑफ करने में दिक्कत हो रही है. उसने कहा कि अब सरकार रिलीफ मैटेरियल ड्रॉप-इन सिस्टम अपनाने पर विचार कर रही है. इससे एयरक्राफ्ट या हेलिकॉप्टर्स से जरूरी राहत सामग्री सीधे प्रभावित इलाकों में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जाएगी.
सड़कों पर खौफजदा स्थानीय लोग
मध्य तुर्किए में भूकंप के लगातार कई झटके आए हैं, जहां डरे हुए स्थानीय लोग सड़कों पर खौफजदा थे. आज तुर्की के पड़ोसी साइप्रस और लेबनान में भी भूकंप आया, जहां कई आफ्टरशॉक्स ने लगभग एक सदी में सबसे शक्तिशाली भूकंप का अहसास कराया. अब आपदा राहत एवं बचाव दल मलबे से लोगों की तलाश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: देखिए तुर्किए में आए विनाशकारी भूकंप का वीडियो, ताश के पत्तों की तरह ढह गई कई मंजिला इमारत