Turkey Earthquake: पाकिस्तान की हालत इतनी खराब! बाढ़ में जो मदद तुर्किए से मिली, वही उसे भेज दी, जानें क्या है दावा
Pakistan Turkey Relations: कई देशों की तरह पाकिस्तान ने भी भूकंप संकट में तुर्किए की मदद की लेकिन जो राहत सामग्री भेजी, उस पर सवाल उठ रहे हैं.
Pakistan Relief Aid In Turkey Earthquake: पाकिस्तान के एक पत्रकार ने दावा किया है कि उसके मुल्क को पिछले साल बाढ़ के दौरान जो सहायता राहत सामग्री के तौर पर मिली थी, वह तुर्किए (Turkey) को लौटा दी गई. ये दावा पाकिस्तानी पत्रकार शाहिद मसूद (Shahid Masood) ने किया है, साथ ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की आलोचना की है.
शाहिद मसूद ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जब खुद तुर्किए भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए चलाए जा रहे राहत-बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं तो तुर्किए का सामान उसी को लौटाना शर्मिंदगी वाली बात है. तुर्किए भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए पाकिस्तान ने अपने सी-130 विमान भेजे, जिनसे राहत-सामग्री और बचावकर्मी तुर्किए ले जाए गए.
तुर्किए को भेजी गई राहत-सामग्री को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार मसूद ने अपने देश के जीएनएन समाचार चैनल पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंनों दावा किया बाढ़ में तुर्किए से जो राहत-सामग्री आई थी, उसी को पैक कर दिया गया.
कब आई थी पाकिस्तान में बाढ़?
पिछले साल जून से अक्टूबर तक, पाकिस्तान में मानसून जनित बाढ़ का भारी कहर रहा. बताया जाता है कि अब भी पाकिस्तान के कई हिस्से बाढ़ से हुए नुकसान से नहीं उबर पाए हैं. पाकिस्तान की आर्थिक हालत एकदम से डगमगाने के पीछे इस बाढ़ को भी कारण बताया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले साल की बाढ़ में 1,700 से ज्यादा लोगों ने जानें गंवा दीं और अर्थव्यवस्था को 14 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ. बाढ़ संकट में पाकिस्तान की कई देशों ने मदद की थी, तुर्किए की ओर से भी उसे राहत-सामग्री भेजी गई थी.
तुर्किए में कैसे हैं हालात
6 फरवरी को तुर्किए और सीरिया में 7.8 की तीव्रता वाला विनाशकारी भूकंप आया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकेले तुर्किए में भूकंप से ढाई लाख से ज्यादा अपार्टमेंट ढह गए. राहत-बचाव अभियान अब भी चल रहा है. अबतक 45 हजार से ज्यादा लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. बता दें कि तुर्किए के इस संकटकाल में सबसे पहले भारत ने उसे मदद भेजी थी.