Turkiye Earthquake Magnitude: तुर्किए (तुर्की) में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली है. चारों तरफ से तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. इस बीच तुर्की में एक लाइव रिपोर्टिंग के दौरान भूकंप आ गया, जिसका पूरा मंजर कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग चीख-चिल्ला रहे हैं.   


टेलीविजन रिपोर्टर युकसेल अकालन सोमवार को भूकंप थमने के बाद तुर्कीए के मालट्या की सड़कों से लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे, तभी उनके पैरों के नीचे से जमीन हिलने लगी. लाइव रिपोर्टिंग का वीडियो सीबीएस न्यूज़ ने जारी किया है. इसमें देखा जा सकता है कि भूकंप के झटके शुरू होते ही युकसेल अकालान और सड़क पर मौजूद अन्य लोग भागने लगते हैं. इसी दौरान कैमरामैन आसपास के भयानक मंजर को कैमरे में कैद करने की कोशिश करता है... तभी किसी इमारत के गिरने की आवाज सुनाई देती है.


देखते दी देखते बिल्डिंग जमींदोज हो गई


रॉयटर्स के मुताबिक युकसेल अकालन ने कहा, "जब हम इलाके में राहत-बचाव के प्रयासों को लेकर रिपोर्टिंग कर रहे थे, तभी हमें लगातार दो भूकंप के झटके लगे, और मेरे बाईं ओर की बिल्डिंग जमींदोज हो गई." उन्होंने कहा, वहां बहुत धूल थी. एक स्थानीय निवासी भागते हुए आया और वह धूल से ढंका हुआ था." इस दौरान रिपोर्टर युकसेल अकालन दौड़ लगाकर एक बच्ची की जान भी बचाते हुए नजर आ रहे हैं.  






2300 से ज्यादा लोगों की मौत


इस सदी के सबसे शक्तिशाली भूकंप ने सोमवार की सुबह तुर्किए (तुर्की) और सीरिया को दहला दिया. सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में 2300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 6000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत बचाव कार्य चल रहा है. तुर्किए में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए हैं.


भूकंप के बाद तुर्किए में 50 से अधिक आफ्टरशॉक्स आए. प्रत्यक्षदर्शियों ने दूसरा झटका तुर्किए की राजधानी अंकारा और इराकी कुर्दिस्तान शहर इरबिल तक महसूस किया गया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि पहला 7.8 तीव्रता का भूकंप तुर्किए के शहर गजियांटेप के पास लगभग 17.9 किलोमीटर (11 मील) की गहराई पर सुबह 4:17 बजे आया.


यह भी पढ़ें: Turkiye Earthquake: 'बहुत डर गई थी, मैं अब...', भूकंप से तबाही के बाद चश्मदीदों की जुबानी