Turkiye Earthquake: यूक्रेन ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, भूकंप से तबाही के बीच युद्ध क्षेत्र से बचावकर्मियों का दल तुर्किए पहुंचा
Ukrainian Rescuers in Turkiye: तुर्किए और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हजार के पार हो गई. 70 हजार से अधिक लोग जख्मी हुए हैं.
Turkiye Earthquake Updates: तुर्किए (तुर्की) में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप (Deadly Earthquake) से बड़े पैमाने पर तबाही हुई. दुनियाभर से बचावकर्मी भूकंप पीड़ितों की मदद करने में जुटे हैं. इस बीच रूस से जंग में फंसे यूक्रेन (Ukraine) ने भी तुर्किए की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. यूक्रेन के 88 बचावकर्मियों (Ukrainian Rescuers) का एक दल तुर्किए में राहत कार्य के लिए पहुंचा है.
भीषण भूकंप की चपेट में तुर्किए (Turkiye) बुरी तरह प्रभावित हुआ. भारत समेत करीब 70 देशों और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
यूक्रेन ने भी बढ़ाया मदद का हाथ
यूक्रेन के बचावकर्मी भूकंप पीड़ितों मदद के लिए युद्ध क्षेत्र को छोड़कर तुर्किए पहुंचे हैं. कीव ने तुर्किए में हजारों लोगों की जान लेने वाली आपदा में सहायता के लिए 88 लोगों की एक टीम को भेजा है. इस टीम में खोज और बचाव कार्यों के एक्सपर्ट, डॉक्टर, डॉग हैंडलर और दमकलकर्मी शामिल हैं. टीम में शामिल सदस्य सामान्य तौर से युद्ध क्षेत्र में इमरजेंसी की स्थिति में काम करते हैं.
यूक्रेन से 88 बचावकर्मी पहुंचे तुर्किए
यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस के एक प्रवक्ता ऑलेक्ज़ेंडर खोरुंझी ने कहा, ''हमारे देश में एक युद्ध चल रहा है, लेकिन हम समझते हैं कि हमें मदद करनी है और यह सहायता पारस्परिक है. ऐसा करने का कोई दूसरा तरीका नहीं है. यह काम लगातार चलता रहता है. हमने ऐसे लोगों को तैयार किया है, जो इस तरह के ऑपरेशन में हिस्सा लेते हैं."
भूकंप से बेघर हुए लोगों की मदद
यूक्रेनी टीम ने भूकंप (Earthquake) से बेघर हुए लोगों को इमरजेंसी शेल्टर (Emergency Shelter) उपलब्ध कराने के लिए सीरियाई सीमा के करीब तुर्किए के अंताक्य के पास टेंट बनाया है. वे तुर्किए और दुनियाभर से बचावकर्ताओं में शामिल हो गए हैं, जिसमें रूस भी शामिल है. यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस के प्रवक्ता ऑलेक्ज़ेंडर खोरुंझी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य के दौरान जहां तक हो सके हम रूसी बचावकर्ताओं से दूरी बनाएंगे.
बता दें कि तुर्किए (Turkey) और सीरिया (Syria) में 6 फरवरी को आई विनाशकारी आपदा में अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हजार के पार हो गई है. 70 हजार से अधिक लोग जख्मी हुए हैं.
ये भी पढ़ें: