Turkiye Earthquake: '500 परमाणु बमों के बराबर थी भूकंप की शक्ति', तुर्किए के अधिकारियों का दावा, अब तक 24000 की मौत
Turkiye Earthquake News: तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में 6 फरवरी को तीन विनाशकारी भूकंप आए थे. जिसमें अब तक 24 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
![Turkiye Earthquake: '500 परमाणु बमों के बराबर थी भूकंप की शक्ति', तुर्किए के अधिकारियों का दावा, अब तक 24000 की मौत Turkiye Earthquake update Turkish authorities said power of the earthquakes was comparable to 500 atomic bombs Turkiye Earthquake: '500 परमाणु बमों के बराबर थी भूकंप की शक्ति', तुर्किए के अधिकारियों का दावा, अब तक 24000 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/0f368e5d1a10d0db2c03cd20356b82f11676114690156432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Turkiye Earthquake Update: तुर्किए (तुर्की) और सीरिया (Syria) में भूकंप से मरने वाले की संख्या शनिवार (11 फरवरी) तक 24,000 के पार पहुंच गई है. तुर्किए (तुर्की) के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने शनिवार को कहा कि तुर्किए (तुर्की) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हजार के पार हो गई है. इसी बीच तुर्किए (तुर्की) के अधिकारियों ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में आए भूकंपों की शक्ति 500 परमाणु बमों (Atomic Bomb) के बराबर थी.
तुर्किए (तुर्की) में बीते सोमवार (6 फरवरी) को 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे. इसके बाद 40 से ज्यादा आफ्टर शॉक्स भी रिकॉर्ड किए गए थे. इनकी तीव्रता भी 4 से ज्यादा रही थी. भूकंप के बाद सीरिया में मरने वालों की संख्या साढ़े 3 हजार के पार पहुंच गई है. एएफएडी ने कहा कि सोमवार सुबह आए पहले भूकंप के बाद से अब तक 1,891 आफ्टर शॉक्स आ चुके हैं.
तुर्किए-सीरिया में चल रहा बचाव कार्य
दोनों ही देशों में राहत बचाव कार्य चल रहा है. कुछ जीवित बचे लोगों को अभी भी खोजा जा रहा है. तुर्किए (तुर्की) के अधिकारियों ने कहा कि बचे हुए लोगों की मदद करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है, कई लोगों को सहायता की सख्त जरूरत है. अधिकारियों ने कहा कि तुर्किए (तुर्की) में बचाव कर्मियों ने शनिवार को मलबे से कई और लोगों को निकाला है, लेकिन अब कम लोगों के ही जिंदा बचने की उम्मीद है.
भारत ने भी भेजी मदद
तुर्किए (तुर्की) में पिछले 24 घंटों में 67 लोगों को मलबे से निकाला गया. तुर्किए (तुर्की) के उपराष्ट्रपति फुआत ओकटे ने कहा प्रभावित क्षेत्र में 31,000 बचावकर्मी लोगों को बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि करीब 80,000 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि भूकंप के कारण बेघर हुए 10.5 लाख लोग अस्थायी शेल्टर में हैं. भारत की ओर से दोनों देशों को मदद भेजी गई है. भारत ने राहत सामग्री, मेडिकल टीम, दवाईयों, फील्ड हॉस्पिटल समेत कई सामानों के साथ पांच विमान तुर्किए (तुर्की) (Turkiye) और सीरिया (Syria) भेजे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)