Turkiye Earthquake VIDEO: तुर्किए में नर्सों ने जान पर खेलकर नवजात बच्चों को भूकंप से बचाया, धरती हिल रही थी फिर भी नहीं छोड़ा अस्पताल
Turkiye-Syria Earthquake: तुर्किए में 6 फरवरी को 3 भूकंप आए, जिनसे यहां के 10 शहरों समेत सीरिया में भारी तबाही मची. विनाशकारी भूकंप के बाद अब सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
Turkiye-Syria Earthquake Update: पश्चिमी एशियाई देशों तुर्किए (Turkiye) और सीरिया में भूकंप (Earthquake) से जान गंवाने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. यहां 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे कई शहरों में हजारों इमारतें ध्वस्त हो गई थीं. जिससे यहां हजारों मौतें हुई हैं, वहीं, घायलों का आंकड़ा मृतकों से करीब 3 गुना ज्यादा है.
तबाही के बाद आपदाग्रस्त इलाकों में राहत-बचाव कार्य चल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर भूकंप की घटनाओं के कई वीडियो सामने आए हैं. तुर्किए के एक अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें दो नर्स नवजात बच्चों को भूकंप से बचाती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉस्पिटल के इंटेंसिव केयर यूनिट में इनक्यूबेटर्स में कई नवजात बच्चे सो रहे हैं, तभी भूकंप से धरती कांपने लगती है और दो नर्स आकर इनक्यूबेटर्स को पकड़ लेती हैं.
Sağlıkçılarımız şahane insanlar👏#GaziantepBüyükşehir İnayet Topçuoğlu Hastanemiz yenidoğan yoğun bakım ünitesinde, 7.7'lik #deprem esnasında minik bebekleri korumak için Hemşire Devlet Nizam ve Gazel Çalışkan tarafından gösterilen gayreti anlatacak kelime var mı?
— Fatma Şahin (@FatmaSahin) February 11, 2023
🌹🌼💐👏👏👏 pic.twitter.com/iAtItDlOwb
अस्पताल में नर्स इनक्यूबेटर्स पकड़े रहीं
नर्सों ने ऐसा इसलिए किया, ताकि बच्चे इनक्यूबेटर्स से गिरें नहीं और न ही बच्चों को किसी तरह का कोई कंपन महसूस हो. यह वीडियो तुर्किए के गाजियांटेप शहर के एक अस्पताल का है. जहां लगे CCTV कैमरे में दो नर्स नवजातों की जान बचाती हुई कैद हो गईं. बता दें कि तुर्किए का गाजियांटेप शहर ही 7.8 तीव्रता के भूकंप का केंद्र था. भूकंप से यह शहर पूरा बर्बाद हो चुका है.
100 साल बाद आया इतना खतरनाक भूकंप
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, 6 फरवरी को भूकंप पिछले 100 सालों का सबसे खतरनाक भूकंप है. इससे पहले 7.8 तीव्रता का भूकंप 1939 में आया था, तब 30 हजार लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 6 फरवरी 2023 को आए भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 29 हजार से ऊपर पहुंच गया है. आशंका जताई जा रही है ये आंकड़ा 50 हजार तक जा सकता है.
यह भी पढ़ें: तुर्किए-सीरिया भूकंप में जान गंवाने वालों का आंकड़ा पहुंचा 25 हजार के पार, UN ने बताया कितने लोग किए गए विस्थापित