Deadly Earthquakes in Turkey: तुर्किए (तुर्की) में 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप (Devastating Earthquake) से कोहराम मचा हुआ है. हर तरफ मलबा बिखरा पड़ा और चीख पुकार मची है. भूकंप से तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में भीषण तबाही हुई है. 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 6000 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. हजारों की संख्या में मकान जमींदोज हो चुके हैं. 


तुर्किए (तुर्की) में राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है. मलबे से अभी भी लाशें निकाली जा रही हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


तुर्किए में भूकंप से बड़ी तबाही


न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार (6 फरवरी) तड़के आए भूकंप के कई झटकों से तुर्की के लोग दहल गए. तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालो की संख्या 4300 के पार पहुंच गई है. बेघर हुए लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोगन ने भूकंप के मद्देनजर इमरजेंसी बैठक की, जिसमें भूकंप पीड़ितों के लिए हरसंभव मदद की बात कही गई है. हालांकि तुर्की में भूकंप से पहले भी हजारों लोगों की जान जान चुकी है.


तुर्की में कब-कब आया विनाशकारी भूकंप


तुर्किए (तुर्की) में सबसे विनाशकारी भूकंप 27 दिसंबर, 1939 को दर्ज किया गया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.2 मापी गई थी. जिसमें 30,000 से अधिक लोग काल के गाल में समा गए थे. नवंबर 1976 में, पूर्वी तुर्की के Caldiran में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था, इसमें करीब 4,000 लोगों की जान चली गई थी.


1999 में आया था भीषण भूकंप


तुर्किए में साल 1999 में देश के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल (Istanbul) के आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के दो तेज झटके आए थे. इस दौरान भी भारी तबाही हुई थी. सैकड़ों इमारतें धाराशाई हो गई थी. इस दौरान करीब 17,000 की संख्या में लोग मारे गए थे. देश में आए इस विनाशकारी भूकंप के बाद गंभीर आर्थिक संकट का दौर आ गया था, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई थी.


2011 में भी हुई थी तबाही


तुर्किए में अक्टूबर 2011 में भी भूकंप से बड़ी तबाही हुई थी. पूर्वी तुर्की में भूकंप के तेज झटके आए थे. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2 मापी गई थी. इस दौरान भूकंप में कम से कम 138 लोगों की जान चली गई थी, जबकि साढ़े तीन सौ से अधिक लोग घायल हुए थे. देश के वान प्रांत में भूकंप का केंद्र था, जो ईरान की सीमा से लगता है. भूकंप की वजह से आस-पास के गांवों और उत्तरी इराक के कुछ इलाकों में भी नुकसान हुआ था.


2010 में भी विनाशकारी भूकंप


तुर्किए में साल 2010 में भी विनाशकारी भूकंप आया था. हालांकि इस दौरान तीव्रता थोड़ी कम थी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई थी. पूर्वी तुर्की में आए इस भूकंप में 50 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. सैकड़ों घर तबाह हो गए थे. कई गांवों के लोग बेघर हो गए थे.  


2020 में दो बार आया भूकंप


साल 2020 भी तुर्किए के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. इस साल देश में दो बार भूकंप (Earthquake) आया, जिसमें भारी नुकसान हुआ था. अक्टूबर 2020 में तुर्की के तट के पास एजियन सागर में एक यूनानी द्वीप समोस के निकट 7 तीव्रता के भूकंप आया था. इस भूकंप में कम से कम 24 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले जनवरी 2020 में पूर्वी तुर्की में 6.7 तीव्रता के भूकंप में 20 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.


ये भी पढ़ें:


Turkiye Earthquake: भूकंप से भीषण तबाही के बााद तुर्किए में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक, अबतक करीब 4000 लोगों की मौत