Turkiye-Syria Earthquake: तुर्किए और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूंकप (Earthquake In Turkiye-Syria) से दोनों देशों में अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत (Death Toll In Turkiye and Syria) हो गई है. अकेले तुर्किए में आंकड़ा 12 हजार के पार चला गया है. मलबे के नीचे से एक ही दिन में हजारों की संख्या में लाशों को निकाला जा रहा है. यहां कब्रिस्तान भरने लगे हैं. अब जगह शवों को दफनाने के लिए जगह खत्म हो रही है. गजियांटेप के मुख्य कब्रिस्तान में एक साथ 10 मृतकों के शवों को ताबूतों में रखा गया. जल्दबाजी में यहां लाशों को दफनाने का काम किया जा रहा है, क्योंकि लाइन में लगे कई और लोग भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. 


येसिलकेंट कब्रिस्तान शोक में डूबे मृतकों के रिश्तेदारों से भरा हुआ है. वहीं, गज़ियांटेप की मेयर फातमा साहिन ने मुस्लिम प्रचारकों से अधिक संख्या में आगे आकर कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार में मदद करने की अपील की है. यसिलकेंट में भी सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी थी. यहां सड़के, पुल और इमारते सब मलबे में तब्दील हो गए हैं. इस मलबे में दबी हुई लाशों को निकालने का काम लगातार जारी है. 


मलबे से निकाले जा रहे लाशों के ढेर 


रेस्क्यू टीम (Rescue Team) बुधवार (8 फरवरी) को देर रात तक कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच बचाव अभियान में जुटी रही. गिरी हुई इमारत के मलबे में ड्रिल कर खोदा गया. हालांकि, अब बचे हुए लोगों के मिलने की संभावना कम हो गई है. मलबे से ज्यादातर लाशें निकाली जा रही हैं. शवों को मलबे से निकालकर सड़कों पर रख दिया जा रहा है. कितनी ही लाशें ऐसी हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है या जिनके परिवार से अब कोई नहीं बचा है. 


तुर्किए में भूकंप से हालात 


तुर्किए में भूकंप के झटके से मरने वालों की संख्या 12 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. हालांकि, घायलों को लेकर आधिकारिक संख्या जारी नहीं की गई है. तमाम देश मदद के लिए आगे आए हैं. इनमें भारत भी शामिल है. सोशल मीडिया पर लगातार तुर्किए और सीरिया से भयानक तबाही के वीडियो सामने आ रहे हैं. कई बच्चों को जिंदा मलबे से बाहर निकाला गया. प्रभावित क्षेत्रों को 150 से ज्‍यादा आफ्टरशॉक्स झेलने पड़े. तुर्किए में भूकंप के झटके ग्रीनलैंड तक महसूस किए गए थे.


ये भी पढ़ें: 


Turkiye Syria Earthquake: तुर्किए और सीरिया में मौतों का आंकड़ा 15 हजार के पार, 60 हजार से ज्यादा घायल, मलबे में शवों की तलाश जारी