Turkiye-Syria Earthquake Updates: तुर्किए के राष्ट्रपति ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में 3 महीने की इमरजेंसी की घोषणा की, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Turkiye-Syria Earthquake Updates: तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर PMO में बैठक के बाद NDRF की 2 टीमें तुर्किए रवाना हुई है.
LIVE
Background
Turkiye-Syria Earthquake LIVE: तुर्किए और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप में अब तक 4365 लोगों की मौत दर्ज हो गई है. वहीं, हजारों लोगों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. भीषण भूकंप के चलते भारी नुकसान हुआ है. कई बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह गिरती हैं.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भूकंप के बाद तुर्किए और सीरिया में 4365 से अधिक लोग मारे गए जबकि 14000 से अधिक अन्य घायल हुए हैं. वहीं, कहारनमारस के एलबिस्तान जिले में 7.6 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ. लेबनान और सीरिया समेत कई पड़ोसी देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
5,606 इमारतें ढह गई
तुर्किए के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसीडेंसी (एएफएडी) के रिस्क रिडक्शन जनरल मैनेजर ओरहान तातार ने कहा कि अनादोलू एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के कारण 5,606 इमारतें ढह गई हैं. तातार ने कहा कि 6,800 लोगों को मलबे से निकाला गया है.
करीब 9700 बचाव कर्मी क्षेत्र में काम कर रहे
आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी (एएफएडी) की ओर से कहा गया, लगभग 9700 बचाव कर्मी क्षेत्र में काम कर रहे हैं. तुर्किए के स्वास्थ्य मंत्री कोका ने कहा कि पर्याप्त संख्या में टीमें आपदा क्षेत्रों में काम कर रही हैं और उनकी खोज और बचाव और स्वास्थ्य सेवाएं जारी हैं. तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा कि कई दक्षिणी प्रांतों में भूकंप आने के बाद तुर्किए सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा करेगा.
सात दिनों का राष्ट्रीय शोक
एर्दोगन ने एक ट्वीट में कहा, "6 फरवरी को हमारे देश में आए भूकंपों के कारण, सात दिनों के लिए राष्ट्रीय शोक की अवधि घोषित की गई थी. हमारा झंडा 12 फरवरी, रविवार को सूर्यास्त तक आधा झुका रहेगा."
यह भी पढ़ें.
तुर्किए के लिए वायुसेना का चौथा विमान रवाना
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि वायुसेना का चौथा विमान फील्ड अस्पताल के शेष हिस्से के साथ तुर्किए के लिए रवाना हुआ. इसमें भारतीय सेना की चिकित्सा टीम के 54 सदस्यों के साथ-साथ सुविधा स्थापित करने के लिए चिकित्सा और अन्य उपकरण शामिल हैं.
The fourth IAF aircraft leaves for Türkiye with the remaining component of the field hospital. This includes 54 members of the Indian Army medical team as well as medical and other equipments to establish the facility: MEA Spokesperson Arindam Bagchi#TurkeyEarthquake https://t.co/PUz8LXJoY9 pic.twitter.com/AeTbrMylEI
— ANI (@ANI) February 7, 2023
दिल्ली में तुर्किए के दूतावास में तुर्किए का झंडा आधा झुकाया
6 फरवरी को देश में आए विनाशकारी भूकंप में 5000 से अधिक लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए दिल्ली में तुर्किए के दूतावास में तुर्किए का झंडा आधा झुका हुआ है.
The Turkish flag flies at half-mast at the Embassy of Turkey in Delhi to mourn the death of over 5000 people in the devastating earthquake that hit the country on February 6 pic.twitter.com/2okwrnQpeT
— ANI (@ANI) February 7, 2023
तुर्किए में 3 महीने की आपात स्थिति की घोषणा
तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन ने बड़े पैमाने पर भूकंप से प्रभावित 10 प्रांतों में 3 महीने की आपात स्थिति की घोषणा की. तुर्किए की अनादोलू समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के हवाले से रिपोर्ट दी.
तुर्किए में बचाव कार्य जारी
तुर्किए के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में 54,000 टेंट, 102,000 बिस्तर भेजे गए. 5,000 स्वास्थ्य कर्मियों को दक्षिणी तुर्किए प्रांतों में भेजा गया, बचाव कार्य चल रहा है. तुर्किए की अनादोलू समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के हवाले से रिपोर्ट दी.
भारत में सीरियाई दूत का बयान
भारत में सीरियाई दूत ने कहा कि भूकंप के कारण 850 से अधिक मौतें और हजारों घायल हुए हैं. कई मित्र देशों की मदद से स्थिति में सुधार हो रहा है. भारत ने आपदा के समय से ही सीरिया के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की. जब मुझे दमिश्क से फोन आने लगे, तो मैंने एमईए इंडिया के साथ समन्वय करना शुरू किया और उन्होंने जल्द ही जवाब दिया. यह केवल कुछ घंटों का सवाल था और विदेश मंत्रालय ने मुझे बताया कि वे सीरिया की मदद करने और राहत और उपकरण भेजने के लिए तैयार हैं.